कोडरमा : झारखंड के कोडरमा नवलशाही थाना क्षेत्र के डेंगोडीह पंचायत ने भीड़ के सामने एक महिला को निर्वस्त्र कर बाल काट दिया. यह कोडरमा के एक पंचायत की घटना है. बताया जाता है कि उक्त महिला का अपने भतीजे के साथ कथित तौर पर अवैध संबंध था. कोडरमा के एसपी डॉ एम तमिल वानन ने इस घटना की पुष्टि की है और आरोपियों को गिरफ्तार करने की बात कहीं है. बताया जाता है कि उस पंचायत की एक महिला का अपने भतीजे के साथ ही करीब चार माह से अवैध संबंध था. यह मामला सामने आने के बाद गांव में पंचायत ने बैठक की. पंचायत लगी और उक्त महिला को निर्वस्त्र कर पिटाई की गयी और उसके बाल भी काट दिये गये. हालांकि, उक्त महिला ने महिला थाना में पंचायत के लोगों और अपने भतीजे के खिलाफ ज्यादती करने को लेकर एक मुकदमा भी दायर किया है. वैसे आपको बता दें कि यह घटना 21 अगस्त की ही है. इस मामले में कुल 11 लोगों के खिलाफ एफआइआर दायर कर गिरफ्तारी का प्रयास पुलिस कर रही है. वैसे पुलिस डीएसपी रैंक के एक अधिकारी को पूरे मामले की जांच कर कार्रवाई करने को कहा है. पहले जांच रिपोर्ट आने का इंतजार एसपी कर रहे है. वैसे महिला द्वारा दायर एफआइआर में कहा है कि उसका भतीजा संदीप साव उसके साथ यौन शोष़ण कर रहा था और यह धमकी देता था कि अगर यौन शोषण करने नहीं देगी तो वह उसके पति और बच्चे को भी मार देगा. इसके मजबूरी में वह यौन शोषण कराती गयी. बाद में वह अपने पति के पास पश्चिम बंगाल के खगरा चली गयी. वहां उसके ससुर आये और गांव में मामला सामने आने की बात कहकर पंचायत के समक्ष पेश होने को कहा. 20 अगस्त को वह वापस गांव आयी, जिसके बाद 21 ग़गस्त को गांव में पंचायत लगी, जिसके बाद महिलाएं जबरन उसको घर से खींचकर ले गयी और मंदिर के पास ले जाकर उसके साथ मारपीट की, निर्वस्त्र कर दिया और फिर उसके बाल भी काट दिये. इस मामले में उसने अपने भतीजे संदीप साव के साथ संतोष साव, मोहन साव के अलावा करीब दस से ज्यादा महिलाओंपर एफआइआर दायर किया है.