टाटा कमिंस बोनस वार्ता टला, अब मंगलवार को वार्ता संभव

राशिफल

जमशेदपुर : टाटा कमिंस में बोनस को लेकर होने वाला वार्ता टल गया है. कंपनी के एचआर हेड दीप्ति महेश्वरी शहर से बाहर होने के कारण वार्ता निर्धारित नहीं हो सका. ऐसा संभव है कि सोमवार की रात तक दीप्ति महेश्वरी जमशेदपुर पहुंच जाएंगी और बोनस वार्ता मंगलवार से एक बार फिर शुरू हो जाएगा. इससे पहले प्रबंधन व यूनियन के बीच पहली वार्ता हो चुकी है. इसमें प्रबंधन 20 प्रतिशत की मांग की थी । 3 साल के लिए मैट्रिक्स बनाने की पहल हुई थी. वैसे इसको लेकर यूनियन तैयार है कि वे लोग कर्मचारी के बच्चों का नियोजन और बेहतर बोनस कराकर ही दम लेंगे. इसको लेकर किसी भी हद तक यूनियन जाने को तैयार है.

Must Read

Related Articles

Don`t copy text!