खबरटाटा मोटर्स में ग्रेड पर अंतिम रूपरेखा बना रही प्रबंधन व यूनियन,...
spot_img

टाटा मोटर्स में ग्रेड पर अंतिम रूपरेखा बना रही प्रबंधन व यूनियन, बोनस पर इस साल पहली बार हुई वार्ता

राशिफल

जमशेदपुर : टाटा मोटर्स कर्मचारियों के लंबित ग्रेड व बोनस पर प्रबंधन के साथ यूनियन की वार्ता हुई. दोपहर में हुई वार्ता के दौरान यूनियन अध्यक्ष गुरमीत सिंह तोते, महामंत्री आरके सिंह ने प्रबंधन के साथ मिलकर ग्रेड पर अंतिम रूपरेखा बनाते रहे. एनएस ग्रेड समेत रुपए बढ़ोतरी के मुद्दे पर तकरीबन प्रबंधन सहमत है. हालांकि, एनएस ग्रेड बनने के बाद कर्मचारियों को होने वाले नुकसान को कम करने की कवायद अभी जारी है. सूत्रों के अनुसार अपना घर और स्थायीकरण पर अभी जिच कायम है.
बोनस पर पहली बार हुई वार्ता
दूसरी ओर बोनस के मुद्दे पर भी प्रबंधन के साथ वार्ता हुई. इसमें पिछले साल की अपेक्षा इस साल बोनस के प्रतिशत को बढ़ाने तथा ज्यादा स्थायीकरण की मांग दोहराई गई. इधर प्रबंधन ने मंदी का असर के दूरगामी परिणामों को देखते हुए यूनियन से सहयोग की अपेक्षा की. वार्ता में प्रबंधन की ओर से प्लांट हेड विशाल बादशाह, एचआर रविशंकर सिंह, इआर दीपक कुमार समेत अन्य पदाधिकारी मौजूद थे.

Must Read

Related Articles

Floating Button Get News On WhatsApp
Don`t copy text!