टाटा मोटर्स में 6 व 7 सितंबर ब्लॉक क्लोजर, 8 को छुट्टी, 9 सितंबर से खुलेगी कंपनी

राशिफल

जमशेदपुर : देश में छायी मंदी का असर जमशेदपुर में काफी तेजी से पड़ रहा है. इस कड़ी में जमशेदपुर के टाटा मोटर्स प्लांट को 6 व 7 सितंबर को ब्लॉक क्लोजर कर दिया गया है. क्लोजर की घोषणा कंपनी की ओर से मंगलवार को कर दी गयी. 8 सितंबर को रविवार होने के कारण कर्मचारियों की साप्ताहिक छुट्टी रहेगी. कंपनी में कामकाज फिर से 9 सितंबर तक शुरू हो जायेगी. इस आशय की अधिसूचना मंगलवार को कंपनी के प्लांट हेड विशाल बादशाह हस्ताक्षरित जारी की गई. दो दिनों के ब्लॉक क्लोजर के बाद 8 सितंबर रविवार को सार्वजनिक अवकाश रहेगा. कंपनी तीन दिनों के बंदी के बाद 9 सितंबर, सोमवार को पुनः खुलेगी. इससे पहले पिछले माह में 24 अगस्त, शनिवार को कंपनी ब्लॉक क्लोजर में थी. कंपनी प्रबंधन द्वारा इस वित्तीय वर्ष में अब तक 21 ब्लॉक क्लोजर लिए जा चुके हैं जबकि आगामी 6-7 सितंबर को ब्लॉक क्लोजर के बाद इसकी संख्या 23 हो जाएगी. हाल ही में कंपनी प्रबंधन और टाटा मोटर्स वर्कर्स यूनियन के बीच समझौता हुआ है, जिसमें ब्लॉक क्लोजर के दिन को बढ़ाकर 39 दिन कर दिया गया था. ब्लॉक क्लोजर के दौरान कंपनी के सभी स्थाई समेत अन्य कर्मियों को नियमानुसार आधे दिन का वेतन दिया जाएगा. वैश्विक बाजार में ऑटोमोबाइल सेक्टर में छायी मंदी के कारण वाहनों की बिक्री में कमी आई है. ऑर्डर घटने का सीधा प्रभाव कंपनी के उत्पादन पर पड़ रहा है.

Must Read

Related Articles

Don`t copy text!