टिनप्लेट कंपनी के कर्मचारियों को मिलेगा 17.5 फीसदी बोनस, न्यूनतम 24,756 व अधिकतम 55,976 रुपए मिलेगा

राशिफल

जमशेदपुर : द टिनप्लेट कंपनी ऑफ इंडिया लिमिटेड के कर्मचारियों को 17.5 फीसद बोनस मिलेगा. इसे लेकर सोमवार को कंपनी प्रबंधन व गोलमुरी टिनप्लेट वर्कर्स यूनियन के बीच समझौता पत्र हस्ताक्षरित हो गया. कंपनी के कांफ्रेंस हॉल में हुए बोनस समझौते के मुताबिक कर्मचारियों को न्यूनतम 24,756 व अधिकतम 55,976 रुपए मिलेंगे. अगले शुक्रवार तक बोनस की यह राशि कर्मचारियों के बैंक खाते में चली जाएगी. बोनस मद में कर्मचारियों के बीच कुल तीन करोड़ 81 लाख रुपए बांटे जाएंगे.

बीते साल मिला था अधिकतम 61,198
वित्तीय सत्र 2017-18 में कर्मचारियों को 20 फीसद बोनस मिला था. उसके मुताबिक न्यूनतम 21,713 व अधिकतम 61,198 रुपए था. वहीं वित्तीय वर्ष 1916-17 में कर्मचारियों को 15.5 फीसद बोनस मिला था. कर्मचारियों को 15 हजार से लेकर 46 हजार रुपए मिले थे. समझौते से कंपनी के कुल 1005 स्थायी कर्मचारी लाभान्वित हुए थे.

समझौते पर इन्होंने किए हस्ताक्षर
समझौते पत्र पर प्रबंधन पक्ष से प्रबंध निदेशक आरएन मुर्ति, उपाध्यक्ष कारपोरेट रूपम भादुड़ी, महाप्रबंधक वक्र्स एस. वेंकटरमण, उप महाप्रबंधक हरजीत सिंह, चीफ मेडिकल अतुल श्रीवास्तव, वरीय प्रबंधक गुरप्रीत सिंह व लोकेश वर्मा, यूनियन से अध्यक्ष राकेश्वर पांडेय, डिप्टी प्रेसीडेंट परविंदर सिंह, महासचिव मनोज कुमार सिंह, डीके सिंह, गौतम डे, मुन्ना खान, आर. रमेश राव, आरएन सिंह, नरेंद्र कुमार ओझा, दलजीत सिंह ने हस्ताक्षर किए.

Must Read

Related Articles

Don`t copy text!