टिस्को मेकैनिकल सोसाइटी की आमसभा में सदस्यों को 11 फीसदी लाभांश देने की घोषणा, और भी मिलेगा बहुत कुछ, जानिए

राशिफल

बैठक में मौजूद सोसाइटी के पदाधिकारी.

जमशेदपुर : टिस्को मेकैनिकल सोसाइटी की वार्षिक आम सभा स्टीलेनियम सभागार में सम्पन्न हुई. 3000 सदस्यों वाली टाटा स्टील की सबसे बडी़ सोसाइटी की आमसभा में सदस्यों एवं कर्मचारियों के चार बच्चों को पुरस्कृत किया गया. शिवांशी प्रवीण, शुभजीत पालित, संस्कार कुमार एवं सृष्टि प्रकाश को चेयरमैन अशोक कुमार गुप्ता ने पुरस्कृत किया.

सम्मानित होती सोसाइटी कर्मचारियों के बच्चे.

सभा की अध्यक्षता करते हुए अशोक कुमार गुप्ता ने सदस्यों को 11% लाभांश, मिठाई कूपन एवं उपहार देने की घोषणा की, जिसका वितरण 2 सितंबर से सोसाइटी से किया जाएगा. इस वर्ष लोन की राशि में 5000 रुपये की वृद्धि की गयी. समिति के सदस्यों ने आर्थिक स्थिति को सुदृढ बताया एवं प्रबंधक समिति को धन्यवाद दिया. आमसभा को
कोषाध्यक्ष पुष्कर कुमार ने संचालित करते हुए आय व्यय का व्यौरा रखा और सभी सदस्यों से सहयोग की अपील की. प्रबंधन समिति की ओर से उपाध्यक्ष राजीव रंजन, मधेश कुमार मिश्रा, रंजीत कुमार मिश्रा, बिराजमनी सांडिल, पी ज्ञानेश्वरी, गुमी हांसदा, जया कुमारी, मनीषा कुमारी भगत एवं हजारों की संख्या मे सदस्य उपस्थित थे. अंत में धन्यवाद ज्ञापन जया कुमारी ने किया.

Must Read

Related Articles

Don`t copy text!