टीएमएच में होंगे सुधार, कई नए बदलाव को मंजूरी, जानिए जेडब्लूसी में क्या हुआ फैसला

राशिफल

जमशेदपुर : टाटा स्टील द्वारा संचालित टाटा मुख्य अस्पताल (टीएमएच) में कई सारे नए सुधार होने जा रही है. टाटा स्टील और टाटा वर्कर्स यूनियन की संयुक्त समिति जॉइंट वर्क्स कॉउंसिल (जेडब्ल्यूसी) की टीएमएच को लेकर हुई संयुक्त बैठक में इसको लेकर कई फैसला लिया गया. इस दौरान बताया गया कि टीएमएच के इमरजेंसी में शौचालय की व्यवस्था नही थी जिसकी व्यवस्था को मंजूरी दी गई. इसके अलावा सिस्टर और नर्स रूम में एयरकंडीशनर की व्यवस्था करने की मंजूरी दी गई. इसके अलावा अस्पताल को पूरी तरह डिजिटल बनाने की चल रही प्रक्रिया के बारे में जानकारी सारे लोगो को दिया गया. अस्पताल में दवा के लिए लाइन लगने की व्यवस्था खत्म करते हुए नंबर सिस्टम बना दिया गया है, ताकि लोग आराम से बारी का इंतजार करे और दवा लेकर चले जाए. अस्पताल में भर्ती होने वाले मरीजों को मिलने वाले कपड़े की साइज को बेहतर करने का फैसला लिया गया. कैंटीन के नाश्ते और खाने की क्वालिटी और कीमत को बेहतर करने और सस्ता करने का फैसला लिया गया. चिल्ड्रन वार्ड के सामने बने वेटिंग रूम में पंखा और एसी का इंतजाम करने की मांग की गई, जिस पर फैसला हुआ कि बदलाव किया जाएगा.

Must Read

Related Articles

Don`t copy text!