टुइलाडुंगरी श्रीश्री सार्वजनिक दुर्गा पुजा कमिटी के पंडाल का भूमि पूजन

राशिफल

जमशेदपुर : आरडी टाटा गोलचक्कर के पास स्थित टुइलाडुंगरी के श्रीश्री सार्वजनिक दुर्गा पुजा कमिटी का भूमि पूजन मंगलवार को संपन्न हुआ. कमेटी की ओर से वर्ष 1934 से पूजा अर्चना की जा रही है. भूमि पूजन पंडित प्रदीप्त कुमार दास और निरंजन रथ के माध्यम से कराया गया. जजमान के रूप में मुख्य संरक्षक राजू गिरी, अध्यक्ष मिथिलेश सिंह यादव, महामंत्री दिनेश कुमार मौजूद थे. प्रत्येक वर्ष यहां बड़े ही धूमधाम से पूजा का आयोजन होता है. इस वर्ष भी व्यापक तैयारी की जा रही है. यहां आकर्षक पूजा पंडाल, प्रतिमा और मेले के आयोजन की तैयारी की गयी है. भूमि पूजन में मुख्य रूप से राजकुमार सिंह, प्रशांत गिरी, बी श्रीनिवास राव, किशोर कुमार राजा, धीरज कालिंदी, रंजीत गुप्ता, सतीश सिंह, सुनील कुमार, राधेश्याम, राजेश कुमार, राजेन्द्र प्रसाद समेत अन्य लोग मौजूद थे. 

Must Read

Related Articles

Don`t copy text!