डॉ गोस्वामी ने किया गुड़ाबांदा के विभिन्न गांवों का दौरा, ग्रामीणों संग बैठक कर ली समस्याओं की जानकारी

राशिफल

गुड़ाबांदा : भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष डॉ दिनेशानंद गोस्वामी ने शुक्रवार को गुड़ाबांदा प्रखंड के विभिन्न गांव बालीजुड़ी, नायकानशोल, आंगरपाड़ा, बेनागाड़िया, मुराकाटी तथा कैमा का दौरा कर ग्रामीणों के साथ बैठकें की. नायकानशोल में विगत 70 वर्षों से वन भूमि पर घर बना कर रहे रहे 30 परिवारों ने अपना आवासीय प्रमाण पत्र बनावाने की मांग की. उनलोगों ने डॉ गोस्वामी से वन पट्टा दिलवाने में सहयोग करने का आग्रह किया. डॉ गोस्वामी ने अंचलाधिकारी सीमा कुमारी से नायकानशोल के 30 परिवारों को वन पट्टा देने के लिए प्रक्रिया प्रारंभ करने का आग्रह किया. सीओ ने ग्रामीणों को शीघ्र वन पट्टा मुहैया कराने का आश्वासन दिया. बालीजुड़ी के ग्रामीणों ने डॉ गोस्वामी से वृद्धावस्था पेंशन दिलवाने में मदद करने, स्वर्णरेखा नदी पर तटबंध का निर्माण करवाने, धीवर टोला में पेयजल की व्यवस्था कराने का आग्रह किया. बेनागाड़िया के ग्रामीणों ने गांव में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत घर की स्वीकृति प्रदान करवाने का आग्रह किया. डॉ गोस्वामी ने लोगों को केन्द्र एवं राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एवं मुख्यमंत्री रघुवर दास गांवों के विकास के प्रति कृतसंकल्प हैं. इस दौरान मंडल अध्यक्ष गौर चन्द्र पात्र, मुखिया सपन सिंह , रतन लाल राऊत, विष्णु नायक, आशीष घोष,सिद्धेश्वर कालिन्दी, गुरूचरण मान्डी, झन्टु घोष, बिल्टू प्रधान, देवव्रत प्रधान, बालिराम हेम्ब्रम,जतीन जेना, प्रबोध नायक, दिलीप मिश्रा, सपन घोष समेत अन्य उपस्थित थे.

Must Read

Related Articles

Don`t copy text!