डॉ गोस्वामी ने किया बालीजुड़ी का दौरा, सीएम से बात कर नदी में तटबंध बनवाने का आश्वासन

राशिफल

गुड़ाबांदा : भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष डॉ दिनेशानंद गोस्वामी ने गुड़ाबांदा़ प्रखंड के बालीजुडी गांव का दौरा किया. वहां स्वर्णरेखा नदी के तेज बहाव के कारण नदी तट का कटाव हो गया तथा लगभग 5 एकड़ खेत गड्ढे में तब्दील हो गए हैं. 12 किसानों के खेत तथा फसल पूरी तरह नष्ट हो गयी है. किसानों ने डॉ गोस्वामी के समक्ष भविष्य में नदी के पानी के तेज बहाव से खेतों के कटाव की आशंका जताई. डॉ गोस्वामी ने किसानों को आश्वस्त किया कि वे सरकार से बात कर बालीजुडी गांव स्थित स्वर्णरेखा नदी के तट पर तटबंध के निमार्ण का आग्रह करेंगे, ताकि भविष्य में गांव का कोई घर एवं खेत नदी के तेज बहाव का शिकार न बने. उन्होंने कहा कि राज्य की रघुवर सरकार किसानों के प्रति संवेदनशील है. वे शीघ्र ही किसानों की समस्याओं को लेकर मुख्यमंत्री से मिलेंगे. डॉ गोस्वामी किसानों के साथ गुड़ाबांदा प्रखंड कार्यालय पहुंचे तथा उन्होंने अंचल अधिकारी सह प्रखंड विकास पदाधिकारी सीमा कुमारी से मिलकर किसानों की समस्या का समाधान करने की मांग की. साथ ही किसानों को हुई फसल क्षतिपूर्ति राशि उपलब्ध कराने की मांग की . अंचल अधिकारी सीमा कुमारी ने डॉ गोस्वामी को आश्वस्त किया कि मनरेगा के तहत 6 फीट चौड़ा तथा 4 फीट ऊंचा तटबंध का निर्माण कराया जाएगा. सीओ ने डॉ गोस्वामी को मुआवजा दिलवाने का भी आश्वासन दिया है. इस दौरान गौर चन्द्र पात्र, झन्टु घोष, बिल्टू प्रधान, विष्णु नायक, रतनलाल राऊत, गुरूचरण मांडी समेत अन्य उपस्थित थे.

Must Read

Related Articles

Don`t copy text!