तीज पर माधुरी दीक्षित के फैन पप्पू सरदार ने किया मेहंदी का आयोजन, पंजाबी फिल्म की नायिका मालती यादव समेत अनेक महिलाएं पहुंचीं

राशिफल

जमशेदपुर : शहर में तीज को लेकर सुहागिनें तैयारियों में जुटी हुई हैं. इस अ‌वसर पर माधुरी दीक्षित के फैन पप्पू सरदार ने सुहागिनों के लिए अपने यहां खास प्रबंध किया है. इस अ‌वसर पर उन्होंने अपने यहां सुहागिनों के लिए मुफ्त मेहंदी का आयोजन कराया. पप्पू सरदार की ओर से हर साल इसका आयोजन किया जाता है. पप्पू सरदार का मानना है कि जमशेदपुर की वैसी सुहागिन बहनें यह अहसास कर सके कि उसके भाई ने यहां तीज के लिए खास प्रबंध कर रखा है. इस साल यह कार्यक्रम और भी चर्चा में है, क्योंकि यहां मेहंदी लगवाने पंजाबी फिल्मों की कलाकार मालती यादव पहुंची। आपको बता दें कि मालती यादव का ससुराल जमशेदपुर में है और वे जब भी यहां आतीं हैं, पप्पू सरदार की दुकान पर जरूर आतीं और उन्हें राखी बांधती हैं. वहीं तीज के मौके पर मालती यादव जमशेदपुर पहुंची और अपने मुंहबोले भाई द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में शामिल हुई. अपनी बहन को तीज का तोहफा देना पप्पू सरदार नहीं भूले. मालती यादव ने कहा ऐसा लग रहा है, मानो अपने मायके में तीन मना रही हूं. इस दौरान सैकड़ों सुहागिन महिलाएं ने यहां मेहंदी रचवाने पहुंचीं और तीज की तैयारियों में जुट गईं.

Must Read

Related Articles

Don`t copy text!