जमशेदपुर : गोलमुरी थाना अंतर्गत गाढ़ाबासा लाल बिल्डिंग चौक के एक दर्जन परिवार दहशत के साए में जीने को मजबूर हैं. जहां कुछ दबंगों ने पहले बस्ती वासियों के साथ मारपीट की, उसके बाद बस्ती के सरकारी शौचालय में ताला मार दिया. यहां तक कि बस्ती वासियों को घर का कचरा फेंकने पर भी रोक लगा दिया है. आपको बता दें कि डेढ़ माह पूर्व छेड़खानी को लेकर बस्ती वासियों के बीच विवाद हुई थी, जिसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दोनों पक्षों के लोगों को जेल भेजा था. हालांकि एक पक्ष छूट कर बाहर आ गया. उसके बाद पहले पक्ष के लोगों पर जबरन मामला दर्ज कराया. इधर एक दर्जन से भी ज्यादा लोग आज जमशेदपुर जिला पुलिस मुख्यालय पहुंचे जहां उन्होंने खुद को बेगुनाह बताया और जबरन झूठे मामले में फंसाए जाने की बात कहीं. इन्होंने एसएसपी से मामले का निष्पक्ष जांच कर कार्रवाई किए जाने की मांग की है. इनका कहना है कि क्षेत्र में अवैध शराब , जुआ, छेड़खानी और अड्डे बाजी का विरोध करना बस्ती वासियों को महंगा पड़ा है. इन्होंने बताया कि अक्सर बस्ती के कुछ दबंग लोग शौचालय आती-जाती बहू बेटियों के साथ नशे की हालत छेड़खानी किया करते थे, इसको लेकर डेढ़ माह पूर्व विवाद हुआ था, दोनों तरफ से मामला दर्ज कराया गया लेकिन एक पक्ष रसूख का लाभ उठाकर जेल से बाहर आ गया और अब बस्ती वासियों को जबरन स्थानीय पुलिस की मिलीभगत से फंसाने का काम कर रहे हैं. फिलहाल दबंगों के दहशत से बस्तीवासी डरे सहमे है.