
शार्प भारत–SHARP BHARAT
रांची : झारखंड उच्च न्यायालय के कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश (एक्टिंग चीफ जस्टिस ऑफ झारखंड हाईकोर्ट) प्रशांत कुमार का निधन शुक्रवार को हो गया. उन्होंने सुबह पांच बजकर 15 मिनट पर अंतिम सांसें ली. उनका इलाज रांची के बुटी मोड़ स्थित मेडिका अस्पताल में चल रहा था, जहां उन्होंने अंतिम सांसें ली. जून 2019 को उनको झारखंड उच्च न्यायालय का कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश बनाया गया था. इससे पहले वे अतिरिक्त न्यायाधीश के तौर पर झारखंड हाईकोर्ट में काम कर चुके है. वर्ष 1980 से वे पटना हाईकोर्ट में बतौर अधिवक्ता प्रैक्टिस करते थे. वर्ष 1991 में एडीजे के पद पर तैनात हुए और इसके बाद वर्ष 2001 में वे जिला जज बनाये गये थे. 21 जून 2009 को वे झारखंड हाईकोर्ट में न्यायाधीश के तौर पर आसीन कराये गये थे. इसके बाद उनका तबादला अलाहाबाद हाईकोर्ट में 2016 को कर दिया गया था. वहां से झाररखंड हाईकोर्ट में उनकी वापसी हुई थी और तब से लेकर आज तक हाईकोर्ट के कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश के तौर पर काम कर रहे थे.

राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के जिला अध्यक्ष सह अधिवक्ता उदय शंकर सिंह का निधन
जमशेदपुर : राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के जिला अध्यक्ष उदय शंकर सिंह का शुक्रवार की सुबह टीएमएच में इलाज के दौरान निधन हो गया. वे पिछले कई दिनों से बीमार चल रहे थे. उदय शंकर सिंह जमशेदपुर कोर्ट में प्रैक्टिस करने वाले अधिवक्ता भी थे. इसके अलावा एक संघर्षपूर्ण नेता की पहचान भी उनकी रही है, जो ठेला रिक्शा संघ के अध्यक्ष भी रहें और हमेशा सामाजिक काम मे आगे बढ़-चढ़कर भाग लेतें रहे. उनका अंतिम संस्कार भुइयांडीह स्थित बर्निंग घाट में कर दिया गया. वे अपने पीछे भरा पूरा परिवार छोड़ गये है. वे इससे पहले कांग्रेस पार्टी में भी थे.