धालभूमगढ़ : पिकअप वैन की ठोकर से बाइक सवार बिहार के युवक की मौत, दूसरा घायल

राशिफल

सड़क हादसे में मारे गये युवक चंदन.

जमशेदपुर : धालभूमगढ़ के महुलीशोल के रहने वाले 30 वर्षीय चंदन की मौत सोमवार की सुबह 5 बजे पिकअप वैन की टक्कर से हो गयी. चंदन बाइक पर सवार थे. चचेरा भाई रवि पासवान बाइक चला था और वह पीछे बैठे हुआ था. इस बीच ही स्टेशन के निकट फ्लाई ओवर के पास पिकअप वैन ने ठोकर मार दी. घटना को अंजाम देने के बाद पिकअप वैन को लेकर चालक मौके से फरार हो गया. घटना के बाद चंदन को स्थानीय सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां पर उसे एमजीएम अस्पताल रेफर कर दिया गया. वहीं दूसरी ओर रवि पासवान का इलाज एमजीएम में चल रहा है.

घायल युवक का एमजीएम अस्पताल में चल रहा इलाज.

बिहार के रोहतास का रहने वाला था चंदन
चंदन के बारे में रवि पासवान ने बताया कि वह रोहसास का रहने वाला था. दोनों फीटर का काम करते हैं. उसे रोहतास जाना था. इस कारण वह उसे बाइक से लेकर धालभूमगढ़ स्टेशन की तरफ जा रहा था. धालभूमगढ़ से वह पैसेंसर ट्रेन से टाटानगर रेलवे स्टेशन जाने वाला था. इसके बाद वह बिहार की ट्रेन साऊथ बिहार एक्सप्रेस से जाने वाला था. 
दुर्घटना में रवि पासवान का सिर फटा
पिकअप वैन और बाइक दुर्घटना में रवि पासवान का सिर फट गया है. इसके अलावा शरीर के अन्य हिस्से पर भी रवि को चोटें आयी है. घटना के बाद परिवार के लोग भी एमजीएम अस्पताल पहुंच गए हैं। समाचार लिखे जाने तक शव को एमजीएम अस्पताल के शीतगृह में ही रखा गया था.

Must Read

Related Articles

Don`t copy text!