spot_imgspot_imgspot_imgspot_img

पवित्र हाड़साली अतिक्रमण के विरोध में भूमिज समाज ने की बैठक

राशिफल

चांडिल : लुपुंगडीह पंचायत के चिंगड़िडीह स्कूल परिसर में सुभाष सिंह की अध्यक्षता में एक सामाजिक बैठक हुई, जिसमें आगामी एक सितंबर को आशु किस्कू एंड रवि किस्कू टीचर ट्रेनिंग बीएड कॉलेज प्रबंधन द्वारा आदिवासी भूमिज समाज हेम्ब्रम गोत्र के पवित्र श्मशान (हाड़शाली) भूमि का अतिक्रमण किये जाने के विरोध को लेकर जोरदार आंदोलन को लेकर सम्मेलन करने का निर्णिय लिया गया. इस दौरान जयराम सिंह सरदार, हरे कृष्ण सरदार, बानेश्वर सिंह, निरंजन सिंह सरदार, गौरीशंकर सिंह, श्यामापद सिंह सरदार, वासुदेव सरदार, बाबूलाल सिंह, नीलकमल सिंह, बीर सिंह, रघुनाथ सिंह व अन्य उपस्थित थे. सुभाष सिंह ने अपील की कि आदिवासी समाज के शीर्ष बुद्धिजीवी, युवा , समाज बन्धु, माताएं एवं बहनें आदि शामिल होकर हम सब की प्राचीन धार्मिक-संस्कृति की रक्षा के लिए आगामी रविवार की बैठक (सम्मेलन) में अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित हों.

Must Read

Related Articles

Don`t copy text!