चाकुलिया : चुनू माहली को अध्यक्ष पद से हटाए जाने से नाराज बड़शोल भाजपा मंडल के कई पदाधिकारी अपने पद से इस्तीफा दे दिया. ऐसे पदाधिकारियों में एसटी मोर्चा युवा मोर्चा और महिला मोर्चा के पदाधिकारी शामिल हैं. महिला मोर्चा की अध्यक्ष ज्योत्सनामयी बेरा, एसटी मोर्चा के अध्यक्ष रवींद्रनाथ मुंडा, मंडल के उपाध्यक्ष चित्तरंजन देहुरी,खटांगी मिश्रा, महामंत्री मिहिर दत्ता ने कहा कि चुनू माहली को अध्यक्ष पद से हटाना न्याय संगत नहीं है. इस संबंध में किसी की कोई राय नहीं ली गयी है. कोई सूचना भी नहीं दी गई है. सभी ने पार्टी के पद से इस्तीफा दिया है. मंडल के सभी दस पंचायत के पंचायत अध्यक्षों ने भी पद से इस्तीफा दिया है. इस्तीफा पत्र जिला और प्रदेश नेतृत्व को भेज दिया गया है.
प्रदेश नेतृत्व ने की कार्रवाई: जिलाध्यक्ष
भाजपा के जिलाध्यक्ष (ग्रामीण) चंडी चरण साव ने कहा कि चुनू माहली पार्टी के संगठन कार्यों में ध्यान नहीं देते थे सदस्यता अभियान को लेकर फोन करने पर कहते थे कि हमें फोन ना करें. पार्टी के कार्यक्रम में वे शिथिलता बरत रहे थे. इसकी सूचना मैंने प्रदेश नेतृत्व को दी थी. प्रदेश नेतृत्व में चुनू माहली को अध्यक्ष पद से हटाकर रघुनाथ दास को अध्यक्ष मनोनीत किया है.
मुझ पर लगे आरोप निराधार: चुनू माहली
अध्यक्ष पद से हटाए जाने की मुझे कोई सूचना नहीं है. मुझ पर लगाए गए आरोप निराधार है. मैंने सच्चे सिपाही की तरह पार्टी का काम किया है. सदस्यता अभियान में भी बढ़ चढ़कर भाग लिया. मुझे अध्यक्ष पद से हटाया जाना सरासर गलत है. जिलाध्यक्ष ने मनमानी तरीके से काम किया है.