
जमशेदपुर : पूर्वी सिंहभूम जिले में नक्सलियों के खिलाफ नकेल कसने की तैयारी चल रही है. जिले में जो भी नकस्ली बचे हुए हैं उसे गिरफ्तार करने के लिए कहा गया है. इसके लिए केंद्र सरकार की ओर से ही सभी राज्यों के पुलिस कप्तान को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया है. इसको लेकर पूर्वी सिंहभूम जिले के साथ-साथ कोल्हान में इसको लेकर नक्सिलयों पर नकेल कसने की तैयारी चल रही है. दो दिनों पूर्व ही इस दिशा में एसएसपी अनूप बिरथरे ने बैठक करके आवश्यक दिशा-निर्देश दिया था. अब उसके हिसाब से नक्सल प्रभावित इलाके में काम भी शुरू किया गया है.
सचिन बना है परेशानी का सबब
सचिन का नाम सिर्फ जिले में ही नहीं बल्कि पूरे राज्य में सुर्खियों में है. सिर्फ वह ही है जो अबतक पुलिस गिरफ्त से बाहर है. जबकि उसके सभी साथी और सीनियर नक्सली सरेंडर कर चुके हैं. सिर्फ सचिन ही पुलिस की नाक में दम कर रखा है. सचिन पटमदा का रहने वाला है कि और उसके गांव के लोगों को पुलिस ने प्रभावित करने के लिए कई कार्य किए हैं. हाल ही में एसएसपी ने सचिन के गांव में जलमीनार बनवाकर दिया है. इस काम को रोटरी क्लब की ओर से किया गया है, लेकिन प्रयास पुलिस की ओर से किया गया है. गांव तक पहुंचने के लिए अच्छी सड़क नहीं थी, लेकिन उसे भी रातों-रात बनवा दिया गया है.
सचिन ने बना लिया है अपना गैंग
जोनल कमांडर सचिन ने अब अपना अलग गैंग बना लिया है. उस गैंग के बारे में कोई नहीं जानता है, लेकिन पुलिस भीतर से काम कर रही है और गैंग को खात्मा करने का प्रयास कर रही है. सचिव को लेकर बंगाल और ओड़िशा पुलिस को भी लगाया गया है.
एसपी अभियान को नेतृत्वकर्ता की जिम्मेवारी
इस दिशा में एएसपी अभियान प्रणव आनंद को नेतृत्वकर्ता के रूप में लगाया गया है. साथ ही ग्रामीण एसपी को भी लगाया गया है. पूरे अभियान को सफल बनाने के लिए रैफ व अन्य पुलिस बल को भी लगाया गया है. पुलिस की ओर से यह अभियान गुप्त रूप से चलाया जा रहा है. पुलिस लग रहा है कि अभियान में उन्हें निश्चित सफलता मिलेगी.