बहरागोड़ा के खंडामौदा में स्वास्थ्य मेला 8 को

राशिफल

बहरागोड़ा : बहरागोड़ा प्रखंड के खांडामौदा गांव में आगामी 8 सितम्बर को स्वास्थ्य मेला का आयोजन किया गया है. इस स्वास्थ्य मेला में आंख, दांत, हड्डी, मस्तिष्क, जेनरल सर्जरी, मेडिसिन, शिशु एवं महिला रोगों  से संबंधित डॉक्टर निःशुल्क जांच करेंगे तथा उन्हें परामर्श देंगे. यह जानकारी भाजपा केे पूर्व प्रदेश अध्यक्ष डॉ दिनेशानंद गोस्वामी ने दी है. उन्होंने खण्डामौदा पंचायत भवन परिसर में सम्पन्न बैठक में पंचायत के पूर्व मुखिया पंचानन  मुंडा, उपमुखिया शशांक शेखर पाल, सामाजिक कार्यकर्ता लक्ष्मीनारायण जेना, ज्योत्सनामयी बेरा  सहित पंचायत के गण्यमान्य नागरिकों की उपस्थिति में सम्पन्न बैठक में खण्डामौदा स्वास्थ्य मेला की रूपरेखा बनाई. बैठक की अध्यक्षता प्रमुख समाजसेवी लक्ष्मीनारायण जाना ने किया, जमशेदपुर तथा कटक के प्रसिद्ध चिकित्सक रोगियों का इलाज करेंगे.कहा कि पूर्वांचल क्षेत्र  के सभी गाँवों के लोग इस स्वास्थ्य मेला में अनुभवी चिकित्सकों से परामर्श ले सकेंगे. बैठक को संबोधित करते हुए डॉ गोस्वामी ने कहा कि बहरागोड़ा क्षेत्र अत्यंत गरीब इलाका है. अनेक गरीब लोग आर्थिक कठिनाइयों के कारण अपना इलाज अस्पतालों में नहीं करा पाते है, जिस कारण उन्होंने स्वास्थ्य मेला का आयोजन किया है.डॉ गोस्वामी ने लोगों से आयुष्मान योजना का लाभ उठाने का आह्वान किया.उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने  गरीबों  के निःशुल्क एवं बेहतर चिकित्सा हेतु आयुष्मान योजना लागू किया है. डॉ गोस्वामी ने कहा कि उनके प्रयास से अनेक असाध्य रोगों के रोगियों का इलाज रांची स्थित रिम्स अस्पताल में हुआ है. वे भविष्य में भी गरीब मरीजों का सरकार के सहयोग से इलाज करवायेंगे. मौके पर मानस बेरा, दीपंकर बेरा, तपन आचार्य ,विश्वजीत मुंडा, लालमोहन मुंडा ,प्रियंकर जाना ,यामिनी कांत देवरी ,राजा जेना, राकेश जेना ,लक्ष्मीकांत गिरी, सुजीत गिरी ,निखिल माईति,  सत्यरंजन माईति, पिंटू माईति, स्वरूप मुंडा ,उषा रानी वेरा, सुकांति बेरा,समेत अन्य उपस्थित थे.

Must Read

Related Articles

Don`t copy text!