बहरागोड़ा : कैनाल में गिरने से साइकिल सवार की मौत

राशिफल

बहरागोड़ा : बहरागोड़ा प्रखंड के दुधकुंडी गांव निवासी मोहन मांडी 62 अपने घर से साइकिल लेकर सकरा गांव में आयोजित फुटबाल प्रतियोगिता देखने के लिए कैनाल के रास्ते जा रहा था. किसी कारणवश मोहन मांडी केनाल की कच्ची सड़क से फिसल कर साइकिल समेत कैनाल में जा गिरा जिससे उसकी मौत हो गई. घटना की सूचना पाकर ग्रामीण व मोहन मांडी की पत्नी साकरा मांडी घटनास्थल पहुंची. पत्नी का रो-रो कर बुरा हाल था वह बार-बार बेहोश हो जा रही थी यह देख मुखिया पानसुरी हांसदा ने बहरागोड़ा सीएससी से 108 एंबुलेंस बुलाकर साकरा मांडी को उपचार के लिए सीएचसी भिजवा दिया. वही मोहन मांडी काफी गरीब परिवार से थे पोस्टमार्टम कराने ले जाने के लिए उसके परिजनों के पास पैसे भी नहीं थे. इसकी सूचना मुखिया ने विधायक कुणाल षाड़गी को दी. सूचना पाकर विधायक श्री षाड़गी ने मृतक के परिजनों को पोस्टमार्टम कराने ले जाने के लिए आर्थिक सहयोग किया. वहीं बहरागोड़ा प्रखंड की पुरनापानी पंचायत के दुधकुंडी गांव में मंगलवार को कैनाल में डूब जाने से मोहन मांडी की मौत होने की सुचना पाकर भाजपा नेता समीर महंती गांव पहुँचे और परिजनों से मिलकर सांत्वना दिया और आर्थिक सहयोग किया. मौके पर अनिल महतो, निताई महतो, पुलक महतो, राजा गोप, दिलीप ओझा समेत अन्य उपस्थित थे.

Must Read

Related Articles

Don`t copy text!