खबरबागबेड़ा के सिद्धू-कान्हु मैदान में गणेश पूजा का भव्य आयोजन, हिमालय पर...
spot_img

बागबेड़ा के सिद्धू-कान्हु मैदान में गणेश पूजा का भव्य आयोजन, हिमालय पर शिवजी की जटा से निकली धारा व मेला है श्रद्धालुओं के आकर्षण का केंद्र

राशिफल

जमशेदपुर : हर वर्ष की भांति इस बार भी बागबेड़ा के न्यू सनराइज क्लब की ओर से स्थानीय सिद्धू-कान्हु मैदान में भव्य पूजा पंडाल का निर्माण व गणेश पूजा का आयोजन किया है. क्लब की ओर से यहां वर्ष 1980 से गणेश पूजा का आयोजन होता आ रहा है. इस वर्ष गणेश पूजा पंडाल को हिमालय पर्वत का रूप दिया गया है, जिसके मुख्य द्वार के पास शंकर जी का जटा से निकलती जलधारा, प्राकृतिक पेड़-पौधे, जंगल का दृश्य आदि श्रद्धालुओं के आकर्षक का केंद्र है. पंडाल का निर्माण 5,70,000 रुपये की लागत से कराया गया है.. यह पंडाल का निर्माण बंगाल के कई मजदूरों के द्वारा विगत कई दिनों से किया जा रहा था. पंडाल के समीप खाली मैदान में हर वर्ष की भांति मेला का भी आयोजन किया गया है जिसमें बच्चों एवं अन्य के मनोरंजन के लिए बिजली झूला, ब्रेक डांस झूला, डायल ट्रेन, वोटिंग इत्यादि की व्यवस्था की गई है. पोटका की विधायिका मेनका सरदार, सांसद प्रतिनिधि संजीव कुमार, समाजसेवी आरसी वल्लभ, भाजपा के शंकर राव व पत्रकार सुनील अग्रवाल ने संयुक्त रूप से पंडाल का उद्घाटन किया. सोमवार को भगवान श्री गणेश के पूजा के बाद महाभंडारा का आयोजन किया गया. पांच सितंबर को भजन संध्या का आयोजन किया गया है, जिसमें बंगाल से कलाकार को आमंत्रित किया गया है. पूजा पंडाल के अध्यक्ष विजय सिंह उर्फ मोनू, महासचिव धर्मेंद्र चौहान, अमर सिंह, कोषाध्यक्ष जयंत सिंह उर्फ डब्बू, सदस्य पूर्व मुखिया बुधराम टोप्पो, राजू बोसा, दिनेश चौहान, पिंटू कुमार, रविंदर यादव, अंथोनि समाजसेवी नीतीश कुमार अन्य को नियुक्त किया गया है, ताकि पूजा के दौरान पंडाल के समीप विधि व्यवस्था सुचारू रहे और शांतिपूर्ण ढंग से पूजा पंडाल संपन्न हो सके.

Must Read

Related Articles

Floating Button Get News On WhatsApp
Don`t copy text!