बिग ब्रेकिंग : सोनारी दोमुहानी नए पुल के आगे प्रेमी युगल को गुंडों ने उठाया, लड़की को उठा ले गए अपराधी, लड़के को छोड़ा, दो ज़िले की पुलिस पहुंची

राशिफल

मौके पर पहुंची पुलिस और वह युवक जो अपह्रत लड़की का परिजन है

जमशेदपुर : सोनारी दोमुहानी नदी पर बने नए पुल के उस पार सरायकेला-खरसावां ज़िले के पुडिसिली गांव के पास अज्ञात अपराधियों ने जुगसलाई के रहने वाले प्रेमी युगल को उठा लिया. बताया जाता है कि दोनों में से प्रेमिका को अज्ञात अपराधी ले भागे जबकि लड़के को छोड़ दिया. जमशेदपुर और सरायकेला-खरसावां ज़िले की पुलिस संयुक्त आपरेशन चला रही है और प्रेमिका की तलाश कर रही है.

बताया जाता है कि दो प्रेमी युगल एक फोरचनेर कार पर सवार होकर घूमने के लिए सोनारी दोमुहानी पर बने नए पुल से होते हुए एनएच की ओर जा रहे थे कि अचानक से कुछ लड़कों ने उनको रोका जो स्थानीय बताए जा रहे है. उन अपराधियों ने लड़की को उठा ले गए जबकि लड़के को छोड़ दिया. लड़के ने पुलिस को सूचना दी जिसके बाद जमशेदपुर और सरायकेला पुलिस यहां पहुँची.

Must Read

Related Articles

Don`t copy text!