बोकारो-बेरमो में नक्सली हमला, रेलवे लाइन दोहरीकरण में लगी मशीनों को आग के किया हवाले

राशिफल

आग के हवाले किया गया जेसीबी.

बोकारो : बोकारो जिले के बोरमों स्थित गोमिया प्रखंड के जगेश्वर विहार थानाा क्षेत्र में नक्सलियों ने शुक्रवार की देर रात हमला बोला. नक्सलियों के दस्ते ने शुक्रवार की रात को रेलवे के दोहरीकरण के काम में लगी मशीनों को आग के हवाले कर दिया. जगेश्वर बिहार से दनिया के बीच रेलवे का पुल यहां तैयार किया गाय था. नक्सलियों का दस्ता रात को करीब नौ बजे पहुंचा और मुंशी को बुलाया. मुंशी नहीं आया तो इन लोगों ने वहां काम में लगायी गयी जेनरेटर, एक मिक्सचर मशीन, जेसीबी को जला दिया. वहां ठेका कंपनी के कैंप कार्यालय को भी जलाकर नक्सली आराम से भाग निकले. नक्सलियों में 15 लाख के इनामी नक्सली मिथलेश सिंह उर्फ दुर्योधन महतो का हाथ बताया जा रहा है, जो रेलवे लाइन का काम कर रही ठेका कंपनी से लेवी की मांग कर रही थी. एलाइड नामक इस कंपनी की ओर से पैसा नहीं दिया गया, जिसके बाद उनके मशीनों को जलाकर नक्सली भाग निकले. बोकारो के एसपी पी मुरुगन ने बताया कि नक्सलियों की पहचान कर ली गयी है और उनकी तलाश चल रही है.

Must Read

Related Articles

Don`t copy text!