मवेशियों को पकड़ने के खिलाफ यदुवंशी समाज गोलबंद, आदित्यपुर थाना पर प्रदर्शन

राशिफल

आदित्यपुर थाना पर प्रदर्शन करते यदुवंशी समाज के लोग.

सरायकेला : आदित्यपुर थाना अंतर्गत शहरबेड़ा से जब्त किए गए दुधारू पशुओं के खिलाफ यदुवंशियों ने आदित्यपुर थाने में जोरदार प्रदर्शन किया. इस दौरान 2 दर्जन से भी ज्यादा गौ-पालक मौजूद थे. इसका नेतृत्व जमशेदपुर जिला परिषद सदस्य किशोर यादव ने किया. वही इन यदुवंशियों ने इसे एक साजिश बताया और इसके खिलाफ जोरदार आंदोलन करने की बात कही. साथ ही जब्त किए गए दो मवेशियों की मौत का हर्जाना देने की मांग सरायकेला पुलिस से की क्योंकि काफी मेहनत से यदुवंशी समाज के लोग गाय-भैंस को पालते है, लेकिन ऐसे पुलिस की हिरासत में जानवरों को मार दिया जाये तो उनकी रोजी रोटी पर ही आफत आ जायेगी. सरायकेला-खरसावां जिला प्रशासन से हर्जाना के साथ सारे लोगों को छोड़ने की मांग की क्योंकि वे लोग गौ-पालक है, गौ-हत्या वे लोग नहीं करते है. गो-कशी के नाम पर सिर्फ राजनीतिक रोटी सेंकी जा रही है. किशोर यादव ने बताया कि वे दूध का कारोबार करते हैं, कसाई खाना नहीं चलाते. साजिश के तहत कुछ लोग जिला प्रशासन को गुमराह कर ऐसी हरकत कर रहे हैं. उन्होंने ऐसे लोगों को चिन्हित कर तत्काल दंडित किए जाने की मांग की है. साथ ही सरायकेला और जमशेदपुर जिला प्रशासन से मिलकर भविष्य में ऐसी गलती ना हो इसे सुनिश्चित किए जाने की मांग की है.

Must Read

Related Articles

Don`t copy text!