मारवाड़ी महिला समिति ने निकाली अंगदान जागरूकता रैली

राशिफल

चाकुलिया : चाकुलिया मारवाड़ी महिला समिति के बैनर तले महिलाओं ने शनिवार को रैली निकाल कर अंग दान करने के प्रति लोगों को जागरूक किया. पुराना बाजार स्थित धर्मशाला प्रांगण से निकली रैली मुख्य पथ होते हुए बाजार क्षेत्र का भ्रमण कर वापस धर्मशाला पहुंचकर संपन्न हुई. रैली में शामिल महिलाएं हाथों में तख्तियां लिए अंग दान महादान, अंग दान कीजिये अमर हो जाइये, जीवन की है यही पुकार आओ करें अंगदान आदि नारा लगा रही थीं. रैली में रीता लोधा, नपं अध्यक्ष संध्या रानी सरदार, राजकुमार रुगंटा, उमा लोधा, वीणा रुंगटा, रेखा लोधा समेत अन्य शामिल थीं. रैली के पश्चात रीता लोधा ने बताया कि पूरे भारत में कार्यरत 300 से अधिक शाखाओं द्वारा एक ही दिन व एक ही समय पर अंगदान जागरुकता रैली निकाली गई है. रैली निकालने का मुख्य उद्देश्य लोगों को अंगदान करने के प्रति प्रेरित करना है.

Must Read

Related Articles

Don`t copy text!