मिशन विधानसभा को लेकर कोल्हान विकास मंच ने कसी कमर, सुप्रीमो अरविंद सिंह ने ईचागढ़ के कार्यकर्ताओं को दिये दिशा-नर्देश

राशिफल

सरायकेला : झारखंड में विधानसभा चुनाव का ऐलान कभी भी किया जा सकता है. राज्य की सभी प्रमुख पार्टियां चुनाव की तैयारियों में जुट गई है. इसके अलावा राज्य के निर्दलीय भी क्षेत्र की जनता का नब्ज टटोलने में जुट गए हैं. इधर शनिवार को कोल्हान विकास मंच के बैनर तले सरायकेला जिला के चांडिल अनुमंडल कार्यालय के समीप रिसोर्ट में एक दिवसीय विधानसभा स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया गया. जिसमें मुख्य रूप से वर्तमान राजनीतिक हालात, पार्टी संगठन एवं विकास कार्यो की समीक्षा की गई. वहीं इस कार्यकर्ता सम्मेलन में मुख्य अतिथि के रुप में कोल्हान विकास मंच के संयोजक सह ईचागढ़ के पूर्व विधायक अरविंद कुमार सिंह उर्फ मलखान सिंह शामिल हुए. जहां कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित करते हुए पूर्व विधायक अरविंद कुमार सिंह ने कार्यकर्ताओ को आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारी में जुट जाने का संकेत दे दिया है. वहीं श्री सिंह ने मिशन विधानसभा चुनाव को लेकर अपनी रणनीति का तानाबाना कार्यकर्ताओं के बीच बुनना शुरू कर दिया है. सभा में संगठन को बूथ स्तर तक मजबूत करने पर जोर. साथ ही उन्होंने कहा कि कार्यकर्ताओं की एकजुटता से ही संगठन मजबूत होता है. कार्यकर्ता पोलिंग बूथ पर मुस्तैदी से काम करने के लिए हमेशा तैयार रहे. वही इस दौरान उन्होंने इशारों ही इशारों में ईचागढ़ के वर्तमान विधायक साधू चरण महतो के खिलाफ कटाक्ष करते हुए कहा कि जिनकी केंद्र से लेकर राज्य तक सरकार है वे विस्थापितो ओर जनता से किये गए वायदे को मनवाने के लिए कभी सड़क जाम कर रहे है, कभी सदन में तख्ती लेकर धरना प्रदर्शन कर रहे हैं, तो कभी चांडिल डैम में जल समाधि ले रहे हैं. वही उन्होंने वर्तमान विधायक पर क्षेत्र की जनता को मूर्ख बनाने का आरोप लगाया और कहा कि जनता से किये गए वायदे से विधायक जनता को भटकाने का प्रयास कर रहे, और ओर रोज नए- नए राग आलाप रहे है, और मनगढंत बातो को जनता के सामने रख रहे हैं. ओर लोगो को गुमराह कर रहे है. वहीं विधानसभा में गठबंधन के संबंध में पूछे जाने पर पूर्व विधायक ने कहा सभी विकल्प खुले हैं और परिस्थिति के अनुसार फैसला लिया जाएगा.

Must Read

Related Articles

Don`t copy text!