जमशेदपुर : टाटानगर रेलवे स्टेशन से रांची जाने वाली एक नयी एक्सप्रेस ट्रेन शुरू होने जा रही है. दक्षिण पूर्व रेलवे ने िस मांग को पूरी की है. जनता की मांग को देखते हुए रेलवे ने यह सेवा शुरू की है. इसका विधिवत उदघाटन रांची में केंद्रीय रेल राज्य मंत्री सुरेश अंगड़ी करेंगे. इस दौरान वे वापसी के दौरान टाटानगर रेलवे स्टेशन में भी इस ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रांची के लिए रवाना करेंगे. रांची और टाटानगर रेलवे स्टेशन में इसको लेकर तैयारी की गयी है. इस ट्रेन की जानकारी देते हुए दक्षिण पूर्व रेलवे के सीनियर डीसीएम मनीष कुमार पाठक ने बताया कि नयी ट्रेन 29 अगस्त को शाम पौने पांच बजे से रांची रेलवे स्टेशन से शुरू होगी. इसको हरी झंडी दिखाने वाले कार्यक्रम में रांची के सांसद संजय सेठ और जमशेदपुर के सांसद विद्युत वरण महतो के अलावा केंद्र और राज्य सरकार के अधिकारियों व राजनेताओं को बुलाया गया है. 30 अगस्त को सुबह 5 बजकर 25 मिनट पर भी इस ट्रेन को सांसद विद्युत वरण महतो द्वारा हरी झंडी दिखायी जायेगी. हर दिन यह ट्रेन चलेगी, जिसमें कुल 12 कोच लगे होंगे. एक कोच एसी का होगा. यह ट्रेन सात स्टेशन में दो मिनट तक रुकेगी. टाटानगर रेलवे स्टेशन से यह ट्रेन खुलेगी, जिसका पहला स्टॉपेज कांड्रा में होगा जबकि उसके बाद यह ट्रेन चांडिल, बड़ाबूम, पुरुलिया, कोटशिला, मुरी, नामकुम होते हुए रांची स्टेशन तक पहुंचेगी. इसी तरह ही ट्रेन रांची से चलकर टाटानगर रेलवे स्टेशन तक भी आयेगी. यह ट्रेन शाम 5 बजकर 10 मिनट पर हटिया से खुलेगी. टाटानगर रेलवे स्टेशन यह ट्रेन सुबह 5 बजकर 25 मिनट पर खुलेगी, जो रांची सुबह 10 बजकर 15 मिनट पर पहुंचायेगी. इसके अलावा रांची में ही और भी उदघाटन होना है. इसके तहत कोडरमा, हजारीबाग, बरकाकाना और रांची नई रेल परियोजना के टाटीसिल्वे-संकी नवनिर्मित रेलखंड पर 30 ग़गस्त से दो जोड़ी नयी ट्रेन भी शुरू होगी. 29 अगस्त को टाटीसिल्वे-संकी नये रेलखंड का भी उदघाटन होगा और हटिया और संकी के बीच एक जोड़ी ट्रेन भी शुरू होगा, जो ओपेन टाइम के अनुसार चलेगा. हटिया से यह ट्रेन संकी के लिए सुबह पांच बजकर 40 मिनट पर शुरू होगी और सुबह 7 बजकर 25 मिनट पर संकी स्टेशन पहुंचेगी.
यह होगा भाड़ा :
एसी चेयर कार-350 रुपये
सामान्य चेयर कार-80 रुपये
टाटानगर से रांची के बीच चलने वाली ट्रेन की पूरी जानकारी
ट्रेन संख्या 18113 – टाटानगर – रांची एक्सप्रेस
समय-कहां से कहां तक-स्टॉपेज
सुबह 5.25 बजे-टाटानगर से खुलेगी———–
सुबह 5.57 बजे-कांड्रा-2 मिनट
सुबह 6.18 बजे-चांडिल-2 मिनट
सुबह 6.38 बजे-बड़ाबूम-2 मिनट
सुबह 7.03 बजे-पुरुलिया-2 मिनट
सुबह 8.03 बजे-कोटशिला-2 मिनट
सुबह 8.36 बजे-मुरी-2 मिनट
सुबह 10 बजे-नामकुम-2 मिनट
सुबह 10.15 बजे—————–
ट्रेन संख्या 18114 – रांची – टाटानगर एक्सप्रेस
शाम 4.45 बजे-रांची से खुलेगी—-
शाम 4.53 बजे-2 मिनट
शाम 6.58 बजे-मुरी-2 मिनट
शाम 7.33 बजे-कोटशिला-2 मिनट
रात 8.13 बजे-पुरुलिया-2 मिनट
रात 8.43 बजे-बड़ाबूम-2 मिनट
रात 9.13 बजे-चांडिल-2 मिनट
रात 9.35 बजे-कांड्रा-2 मिनट
रात 10.15 बजे-2 मिनट