spot_imgspot_imgspot_imgspot_img

रुद्रप्रताप ने खिलाड़ियों को दिया फुटबॉल व जर्सी

राशिफल

चांडिल : समाजसेवी हरेलाल महतो के अनुज रुद्रप्रताप महतो द्वारा बुधवार को चाकुलिया तथा बुरुडीह गांव के फुटबॉल खिलाड़ियों के दो टीम को जर्सी व फुटबॉल देकर खेल के प्रति प्रोत्साहित किया। इस अवसर रुद्रप्रताप महतो ने कहा कि खेलकूद से भी युवा अपना भविष्य बना सकते हैं। उन्होंने कहा कि वर्तमान समय में खेलकूद के क्षेत्र में अपार संभावनाएं हैं। खिलाड़ियों को लगन व परिश्रम से अपने लक्ष्य के राह पर अग्रसर होना होगा। इसके लिए खिलाड़ी को अपना एक ही लक्ष्य चयन करना होगा। इस अवसर पर दुर्योधन गोप, प्रदीप कुमार महतो, बिटटू महतो, रिंकु दारोगा, सुमित महतो, सुखराम मंडल, शेखर गांगुली, सुभाष महतो, चौहान महतो, दीपक महतो, मदन प्रमाणिक आदि उपस्थित थे।

Must Read

Related Articles

Don`t copy text!