रेड क्रॉस सोसायटी का 557वां नेत्र शिविर शुरू, 78 रोगियों की हुई जांच, ऑपरेशन के लिए 29 का चयन

राशिफल

जमशेदपुर : भारतीय रेड क्रॉस सोसाईटी, पूर्वी सिंहभूम, राम मनोहर लोहिया नेत्रालय द्वारा चिमनलाल भालोटिया सेवा संस्थान, राजस्थान सेवा सदन तथा जिला ग्रामीण स्वास्थ्य समिति के सहयोग से 557वां नेत्र शिविर योग विद्या प्राणिक हीलिंग फाउण्डेशन ट्रस्ट ऑफ झारखंड के संयोजन में 24 से 26 अगस्त तक बागबेड़ा थाना चौक स्थित राम मनोहर लोहिया नेत्रालय में आयोजित नेत्र शिविर का शुभारंभ नेत्र रोगियों के जांच के साथ जाने माने नेत्र चिकित्सक डॉ. बी. पी. सिंह एवं उनके सहयोगी चिकित्सीय टीम ने किया। इस अवसर पर 78 नेत्र रोगियों के आंखों की जांच की गयी, जिसमें से 29 नेत्र रोगियों को मोतियाबिन्द ग्रस्त पाया गया, जिनका ऑपरेशन एवं लेंस प्रत्यारोपण रविवार 25 अगस्त को नेत्र चिकित्सक डॉ. बी. पी. सिंह, डॉ. जे. एस. बेदी, डॉ. सुशील बाजोरिया, डॉ. पूनम सिंह एवं उनके सहयोगी चिकित्सीय टीम द्वारा किया जायेगा। आज नेत्र जांच के अवसर पर योग विद्या प्राणिक हीलिंग फाउण्डेशन ट्रस्ट ऑफ झारखंड के सदस्य अनुराग कुमार, मंजू भामरा, शर्मिला पारिख, आभा ठाकुर, पंखुड़ी यादव, रवीना कुमार, अनुजा सिंघानिया, श्वेता गोयल, साई प्रकाश, सरिता अग्रवाल, अनीता मुख्य रूप से उपस्थित थीं। इस नेत्र शिविर को सहयोग देने में जमशेदपुर ग्रीन स्टील राउंड टेबल तथा जमशेदपुर ग्रीन स्टील लेडिस सर्किल ने महत्वपूर्ण भूमिका निभायी। आज उपस्थित सभी समाजसेवियों ने नेत्र रोगियों के बीच हॉर्लिक्स सचेत, फल एवं बिस्किट पाकेट प्रदान कर नेत्र रोगियों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की।

Must Read

Related Articles

Don`t copy text!