शिक्षा मंत्री ने किया आश्वास्त, इंटर प्रथम वर्ष की परीक्षा के मामले में जल्द होगी पहल

राशिफल

  • इंटर प्रथम वर्ष की संपूरक परीक्षा के लिए कुणाल षाड़ंगी ने शिक्षा मंत्री से की बात, मिला आश्वासन
  • विधायक से मिले बहरागोड़ा कॉलेज इंटर प्रथम वर्ष में असफल विद्यार्थी

राजन सिंह
बहरागोड़ा :
बहरागोड़ा कॉलेज में इंटर कला प्रथम वर्ष की परीक्षा में सिर्फ बहरागोड़ा कॉलेज से 250 छात्र-छात्राएं फेल हुए हैं. बुधवार को कॉलेज के झारखंड छात्र मोर्चा नेता अमित कर और ऋतिक कर के नेतृत्व में दर्जनों छात्र-छात्राओं ने विधायक कुणाल षाड़ंगी से मुलाकात की और मामले से अवगत कराकर समाधान की मांग की. छात्रों ने कहा कि हर छात्र 1-2 विषय में फेल हुए हैं और सप्लीमेंट्री परीक्षा देने का प्रावधान भी नही है, ऐसे में उनका एक वर्ष बर्बाद हो जाएगा. छात्रों ने सप्लीमेंट्री परीक्षा करवाने की मांग की. छात्रों की समस्या से अवगत होकर विधायक ने कॉलेज के प्रिंसिपल से बात की. उन्होंने कहा कि जैक द्वारा ली गई परीक्षा में ऐसी गाइडलाइन नहीं है कि एक से ज्यादा विषय में फेल हुए छात्र को प्रमोट करना है या सप्लीमेंट्री परीक्षा लेनी है. अगर विधार्थी एक से ज्यादा विषय में फेल हैं, तो उन्हें इंटर प्रथम वर्ष में ही रहना है. विधायक ने राज्य की शिक्षा मंत्री डॉ नीरा यादव से दूरभाष पर बात कर कहा कि इंटर की परीक्षा में सप्लीमेंट्री परीक्षा नही लेने से हजारों छात्रों का एक वर्ष बर्बाद हो जाएगा. सिर्फ बहरागोड़ा में छात्रों की संख्या 250 है और राज्य भर में हजारों की संख्या होगी. श्री षाड़गी ने मंत्री से सप्लीमेंट्री परीक्षा करवाने की मांग की है. मंत्री ने विधायक को आश्वस्त किया है कि वे इस मामले पर जल्द ही पहल करेंगी. वे सरकार से बात कर सप्लीमेंट्री परिक्षा करवाने पर प्रयास करेंगी.

Must Read

Related Articles

Don`t copy text!