सड़क चौड़ीकरण के नाम पर पंचमुखी मंदिर तोड़े जाने का होगा विरोध : अभय सिंह

राशिफल

जमशेदपुर : सड़क चौड़ीकरण के नाम पर पंचमुखी मंदिर को यदि तोड़ा गया तो जम कर विरोध होगा. पूरे जमशेदपुर को बंद कर देंगे. यह बात झाविमो नेता अभय सिंह ने कही. लाल बाबा फाउंड्री के नजदीक पंचमुखी मंदिर के सामने महाआरती के बाद जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने उक्त बातें कही. पत्रकारों से बात करते हुए अभय सिंह ने कहा कि टिस्को के पदाधिकारियों ने आकर चिह्नित किया है और मंदिर को तोड़ने के साजिश हो रही है. सड़क बनाने की काफी जगह हैं. हम सड़क का विरोधी नही कर रहे हैं. सड़क बने, लेकिन मंदिर तोड़ कर सड़क चौड़ीकरण होता है तो हम इसका विरोध करते हैं. भारतीय जनता पार्टी के कथित नेता जो  हिंदुवाद का चोला पहनकर राजनीतिक करते हैं उनका पर्दाफाश और भंडाफोड़ कर देंगे.

Must Read

Related Articles

Don`t copy text!