सरायकेला-जमशेदपुर पुलिस का दबाव काम आया, अपहर्ताओं के चंगुल से छूटकर जुगसलाई पहुंची लड़की, गैंगरेप कर लड़की को छोड़ने की आशंका, गुस्से में सिख

राशिफल

जुगसलाई थाना में चल रही पूछताछ के दौरान मौजूद परिजन.

जमशेदपुर : सरायकेला-खरसावां ज़िले के पुडिसिली यानी जमशेदपुर के सोनारी दोमुहानी नदी पर बने नए पुल के उस पार अपहृत लड़की को रात करीब 11.45 बजे खुद छोड़ दिया. बताया जाता है कि अपराधियों ने उस लड़की को छोड़ दिया, जिसके बाद वह खुद जुगसलाई पहुंच गई. जुगसलाई पहुंचकर उसने अपने परिजनों को फ़ोन किया.

पुलिस हिरासत में लड़का अंशु जिसके साथ लड़की घूमने वहां गई थी

इसके बाद जमशेदपुर और सरायकेला-खरसावां ज़िले की पुलिस ने उस लड़की को लेकर जमशेदपुर की जुगसलाई थाना पहुंची, जहां जमशेदपुर और सरायकेला-खरसावां के एसपी ने लड़के और लड़की से पूछताछ की.

सरायकेला-खरसावां एसपी कार्तिक एस

लड़की का मेडिकल जांच भी कराई जाएगी ताकि यह साफ हो सके कि लड़की के साथ सामुहिक बलात्कार हुआ है या नही.

जुगसलाई थाना में जुटी भीड़

पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है और लड़के और लड़की से अलग अलग पूछताछ कर रही है. दूसरी ओर, सिख समुदाय में इस घटना को लेकर काफी गुस्सा देखा जा रहा है.

बरामद की गई लड़की के परिजन

सिख समुदाय के प्रधान गुरुमुख सिंह मुखे और सरदार शैलेंद्र सिंह जुगसलाई थाना में पहुंचकर अपना विरोध जताया. पुलिस से इन लोगो ने मांग की है कि लड़की सिख समुदाय से है और उसके साथ अन्याय करने वाले को कड़ी से कड़ी सजा मिले.

Must Read

Related Articles

Don`t copy text!