सरायकेला बिग ब्रेकिंग : ऑटोमोबाइल सेक्टर की मंदी पर उद्योग सचिव ने बताया बेहतर कदम, कहा-बार बार मंदी से बचने के लिए एक ही कंपनी पर निर्भरता कम करनी होगी

राशिफल

सरायकेला : झारखंड के उद्योग सचिव के रवि कुमार आज एकदिवसीय दौरे पर सरायकेला पहुंचे. जहां उन्होंने पहले एमएसएमई मंत्रालय द्वारा संचालित इंडो डेनिश टूल रूम का निरीक्षण किया. उसके बाद उद्योग सचिव ने टूल रूम और सैमसंग कंपनी के सहयोग से चल रहे सैमसंग ट्रेनिंग स्कूल का उद्घाटन किया. इस मौके पर उन्होंने बताया कि कोल्हान के क्षेत्र से उपज रहे रहे बांस के उद्योग को बढ़ावा देने के उद्देश्य से टूल रूम के सहयोग से मशीनें बनाने का निर्णय लिया गया है. वहीं देश को आर्थिक मंदी से उबारने को लेकर केंद्रीय वित्त मंत्री द्वारा राहत पैकेज घोषणा की सराहना की और कहा इससे देश के अर्थव्यवस्था को गति मिलेगी. खासकर ऑटोमोबाइल सेक्टर को. वहीं उद्योग सचिव ने राज्य के उद्योगों को किसी एक कंपनी पर से निर्भरता कम करने की जरूरत पर बल दिया. उन्होंने कहा कि बार-बार ऑटोमोबाइल सेक्टर में मंदी आने का मुख्य कारण छोटे उद्यमियों का किसी एक उद्योग पर निर्भरता है. इसके लिए यहां के उद्यमियों को मल्टी पर्पस कंपनियों के प्रॉडक्ट बनाने की जरूरत है.

Must Read

Related Articles

Don`t copy text!