सिदगोड़ा स्थित इग्नू में नामांकन 31 अगस्त तक, स्टडी सेंटर में किया गया वृक्षारोपण

राशिफल

जमशेदपुर : सिदगोड़ा के रामकृष्ण मिशन इंग्लिश स्कूल स्थित इग्नू स्टडी सेंटर में जुलाई-2019 सत्र में नामांकन के लिए तिथि बढ़ा कर 31 अगस्त कर दी गयी है. यह जानकारी सेंटर के कार्यक्रम प्रभारी अरविंद तिवारी ने दी. उनहोंने बताया है कि इस सत्र में बीसीए, एमसीए और सीआईटी कोर्स में नामांकन की अंतिम तिथि बढ़ा कर 31 अगस्त कर दी गयी है. दूसरी ओर बुधवार को स्टडी सेंटर परिसर में वृक्षारोपण कार्यक्रम किया गया. इस अवसर पर विद्यालय के शिक्षक-शिक्षकेतर कर्मचारी और छात्र-छात्राओं द्वारा वृक्षारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया गया. इस अवसर पर अरविंद तिवारी ने कहा कि वृक्ष हमारे जीवन का आधार हैं. इसके बगैर हमलोग जीवन की कल्पना नहीं कर सकते हैं.

Must Read

Related Articles

Don`t copy text!