सोनारी दोमुहानी के उस पार से अपहृत युवती व ब्यायफ्रेंड से सुबह चार बजे तक होती रही पूछताछ, मेडिकल हुआ, कोर्ट में दर्ज होगा बयान, कार से जुगसलाई में अपहृताओं ने किया था रिहा

राशिफल

एमजीएम अस्पताल में कराया गया मेडिकल, कपाली थाना में होगा एफआईआर

जमशेदपुर : सोनारी के दोमुहानी नया पुलिया से अपहृत युवती का सरायकेला-खरसावां जिला पुलिस गुरुवार को सरायकेला कोर्ट में 164 का बयान कराएगी. युवती का बयान कराने के पहले पुलिस ने एमजीएम अस्पताल में मेडिकल कराया है. मेडिकल रिपोर्ट आने का इंतजार किया जा रहा है ताकि यह पुष्टि हो सके कि लड़की के साथ रेप हुआ है या नहीं. दूसरी ओर, पुलिस सरायकेला कोर्ट में बयान कराने की तैयारी कर रही है. बयान के बाद सरायकेला पुलिस उसे लेकर कपाली जाएगी और वहां पर उसके बयान पर मामला दर्ज कराया जाएगा.

ब्यायफेंड पुलिस हिरासत में.

सुबह 4 बजे तक जुगसलाई थाने में पूछताछ
युवती और उसके प्रेमी अंशदीप उर्फ अंशु से सरायकेला और जमशेदपुर की पुलिस टीम ने गुरुरवार की सुबह 4 बजे तक पूछताछ की है. पूछताछ के क्रम में दोनों ने बताया है की एक ओर युवती का अपहरण किया गया और दूसरी और अंशदीप उर्फ अंशु के साथ बदमाश मारपीट कर रहे थे.

घटनास्थल पर पहुंचने में पुलिस ने लगा दिया 2 घंटे
घटना की जानकारी मिलने के बावजूद सरायकेला-खरसावां पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचने में 2 घंटे तक का समय लगा दिया. एक ओर जहां लोगों ने सरायकेला-खरसावां एसपी कार्तिक एस को फोन किया था, वहीं दूसरी ओर लोगों ने कपाली ओपी के प्रभारी को भी फोन करके घटना की जानकारी दी थी. सरायकेला-खरसावां एसपी ने तब कहा था कि डीएसपी को जांच में भेज रहे हैं. वहीं जब डीएसपी से बात की गई तो डीएसपी ने कहा कि कपाली प्रभारी मौके पर पहुंचने वाले हैं. पुलिस के पहुंचने में 2 घंटे तक का समय लग गया. इस बीच मौके पर पहुंची भीड़ खुद ही युवती की तलाश कर रही थी.

स्टेशन पर कार से ले जाकर छोड़ा
सोनारी दोमुहानी पुलिया से बदमाशों ने युवती को उठाने के बाद जब देखा कि वे पकड़े जाने वाले हैं. तब उसे कार पर बैठाकर टाटानगर रेलवे स्टेशन पहुंचा दिया. इसके बाद युवती स्टेशन से जुगसलाई वीर कुंवर सिंह चौक तक टेंपो से पहुंची. यहां पर एक जवान ने युवती को अकेला पाकर उससे पूछताछ की और जुगसलाई थाने के सुपुर्द कर दिया.

Must Read

Related Articles

Don`t copy text!