खबरटाटा स्टील में चीफ स्तर के दो अधिकारियों की अदला-बदली, कई अन्य...
spot_img

टाटा स्टील में चीफ स्तर के दो अधिकारियों की अदला-बदली, कई अन्य अधिकारियों का तबादला

राशिफल

जमशेदपुर : टाटा स्टील में चीफ स्तर के दो अधिकारियों की अदला-बदली की गयी है. इसके तहत कई अन्य अधिकारियों का तबादला भी किया गया है. इसके तहत एक सितंबर से चीफ प्रोसेस सेफ्टी आइएल-2 अमित कुमार सिंह को चीफ सिंटर प्लांट बनाया गया है. वहीं, चीफ बाइ प्रोडक्ट प्लांट राजेश कुमार को चीफ प्रोसेस सेफ्टी बना दिया गया है. टाटा स्टील में आइएल 5 स्तर के मैनेजर सेल्स इशानी राज को मैनेजर सप्लाइ चेन के तौर पर तबादला किया गया है. वहीं, मैनेजर मार्केटिंग इंटरनैशनलाइजेशन पियुष अग्रवाल को मैनेजर मार्केटिंग के सर्विसेस व सोल्यूशन के तौर पर किया गया है. इसी तरह सप्लाइ चैन सीनियर मैनेजर पुल्लेला वेंकट अविनाश कृष्णा को सीनियर मैनेजर सेल्स के तौर पर तबादला कर दिया गया है. पराग इश्वरदास राउत को सीनियर मैनेजर सेल्स नेस्ट इन मुंबई का तबादला पुणे नेस्ट इन सीनियर मैनेजर सेल्स के तौर पर कर दिया गया है. असिस्टेंट मैनेजर स्टेक होल्डर मैनेजमेंट वर्षा सिंह को रांची से पदस्थापित कर दिया गया है. वे 6 अक्तूबर से रांची में पदस्थापित रहेंगी. 7 अक्तूबर 2019 से 5 अप्रैल 5 अप्रैल 2020 तक वे मातृत्व अवकाश में रहेंगी. इसके बाद वे 6 अप्रैल 2020 से लेकर 5 अक्तूबर 2020 तक रांची स्थित सैटेलाइट ऑफिस में अपना कामकाज देख सकेंगी. इसी तरह सीनियर सप्लाइ एक्जीक्यूटिव आइएल 4 उदय निपानिकर को सीनियर मैनेजर मैकेनिकल मेंटेनेंस के तौर पर तबादला कर दिया गया है. वे उसी लेवल पर पदस्थापित रहेंगे. मैनेजर मोनिटरिंग व कंट्रोल जमशेदपुर से हिरन्यकांत मोहंती को मैनेजर मोनिटरिंग व कंट्रोल कलिंगानगर भेजा गया है. इसी तरह बिजनेस एक्सीलेंस व न्यू प्रोजेक्ट मैनेजर बीपीइ आर्य स्वयंश्री का तबादला मैनेजर सेल्स के तौर पर कर दिया गया है. इसी तरह मैनेजर सेल्स मुंबई राजेश्वरी मोहन चिंतलवार का तबादला मैनेजर सेल्स पुणे के तौर पर कर दिया गया है. इसी तरह इंदौर के मैनेजर सेल्स हेमंत अग्रवाल का तबादला मैनेजर सेल्स नागपुर के तौर पर कर दिया गया है. वहीं, अभिनव सिंघवी को सीनियर मैनेजर प्राइमरी स्टील मेकिंग बनाया गया है. वे इंटरव्यू में पास करने के बाद उनको प्रोमोशन दिया गया है.

Must Read

Related Articles

Floating Button Get News On WhatsApp
Don`t copy text!

Discover more from Sharp Bharat

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading