jamshedpur-rural-चाकुलिया में नौवीं कक्षा के बोर्ड परीक्षा में 1961 विद्यार्थियों में 145 विद्यार्थी अनुपस्थित

राशिफल

चाकुलिया: नौवीं कक्षा के बोर्ड परीक्षा के लिए चाकुलिया प्रखंड में तीन परीक्षा केन्द्र बनाए गए हैं. परीक्षा केन्द्रों पर शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस बल तैनात थे. तीनों परीक्षा केन्द्र पर शांतिपूर्ण और कदाचार मुक्त परीक्षा संपन्न हुई. परीक्षा के पहले दिन पहली पाली में हिन्दी ए और बी के साथ अंग्रेजी की परीक्षा हुई. वही दुसरी पाली में गणित और विज्ञान की परीक्षा ली गई.(नीचे भी पढे)

पहली पाली के परीक्षा मे प्रखंड के मनोहरलाल प्लस टू उच्च विद्यालय में 1021 विद्यार्थियों में 929 परीक्षार्थी ने परीक्षा दी 92 विद्यार्थी अनुपस्थित रहे. एन डी रूंगटा बालिका उच्च विद्यालय में 423 परीक्षार्थी में 411 परीक्षार्थी ने परीक्षा दी 12 विद्यार्थी अनुपस्थित रहे वही केएनजे उच्च विद्यालय में 517 विद्यार्थीयों में 476 विद्यार्थियों ने परीक्षा दी और 41 विद्यार्थी अनुपस्थित रहे.

spot_img

Must Read

Related Articles

Don`t copy text!