खबर1994 बैच के शिक्षकों के 25 वर्ष पूरे, अखिल झारखंड प्राथमिक शिक्षक...
spot_img

1994 बैच के शिक्षकों के 25 वर्ष पूरे, अखिल झारखंड प्राथमिक शिक्षक संघ ने गुदबान्दा में मनाई रजत जयंती, अजित कुमार महतो बने प्रखंड अध्यक्ष

राशिफल

जमशेदपुर : अखिल झारखंड प्राथमिक शिक्षक संघ, पूर्वी सिंहभूम जिला कमेटी द्वारा पूर्वी सिंहभूम जिले के 1994 बैच के शिक्षकों का आज को शानदार एवं गौरवशाली 25 वर्ष पूरा होने के अवसर पर इस जिले के सबसे सुदूरवर्ती प्रखंड गुड़ाबांदा में वहां के साथियों के बीच जिलास्तरीय “रजत जयंती समारोह का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अखिल झारखंड प्राथमिक शिक्षक संघ के प्रदेश सलाहकार समिति सदस्य श्री सुनील कुमार उपस्थित थे।यह जानकारी देते हुए संघ के जिला अध्यक्ष श्री श्याम नंदन सिंह तथा महासचिव श्री शिवशंकर पोलाई ने बताया कि इस सिल्वर जुबली समारोह में जिले के 1994 बैच के शिक्षकों सहित तमाम शिक्षकों को आमंत्रित किया गया था।

कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि श्री सुनील कुमार, जिला अध्यक्ष श्री श्याम नंदन सिंह, जिला सचिव श्री शिवशंकर पोलाई, जिला संगठन मंत्री श्री सुनील यादव, प्रदेश प्रवक्ता संजय कुमार, प्रदेश संगठन मंत्री श्री अनिल प्रसाद तथा अन्य संघीय पदाधिकारियों द्वारा संयुक्त रूप केक काटकर किया गया। कार्यक्रम में अपने संबोधन के दौरान श्री सुनील यादव, श्री संजय कुमार, शिवशंकर पोलाई, श्री अनिल प्रसाद, श्री वसंत कुमार आदि ने सेवा के 25 वर्षों के दौरान आए उतार-चढ़ाव, खट्टी मीठी यादों को साझा किया। कार्यक्रम के दौरान उपस्थित 94 बैच के 8 शिक्षकों को उनके विशिष्ट उपलब्धियों या संगठन में उनके विशिष्ट योगदान हेतु उन्हें मंच पर सम्मानित किया गया। सभी संघीय पदाधिकारियों ने एक साथ मिलकर मुख्य अतिथि सुनील कुमार को संघ के संस्थापक होने, संघ में उनके लगातार विशिष्ट योगदान तथा शिक्षा शिक्षक हित में लगातार लंबे समय से संघर्ष के कारण विशेष रूप से सम्मानित किया गया। मुख्य अतिथि ने सुनील कुमार ने अपने संबोधन पिछले 25 वर्षों के दौरान शिक्षा शिक्षक हित में किए गए संघर्ष को याद किया तथा सभी को अच्छे स्वास्थ्य एवं सुखमय जीवन की शुभकामनाएं देने के साथ ही एकजुटता बनाएं रखने की अपील की। इस विशेष अवसर को यादगार बनाए रखने के लिए उपस्थित सभी शिक्षकों को मोमेंटो प्रदान किया गया। पूर्व घोषणा के तहत इस अवसर पर संघ के गुड़ाबांधा प्रखंड इकाई का भी चुनाव सर्वसम्मति से किया गया । गुडाबान्दा प्रखंड कमिटी के नव निर्वाचित पदाधिकारी :
अध्यक्ष – अजित कुमार महतो
सचिव – धनंजय मुण्डा
उपाध्यक्ष – गणेश चन्द्र मुर्मू
उपाध्यक्ष – सीताराम मार्डी
संयुक्त सचिव – शिशुपाल कुमार
संयुक्त सचिव – मनसाराम मुण्डा
संगठन सचिव – मनोज कुमार महान्त
कोषाध्यक्ष-राकेश घोष
जिला प्रतिनिधि – राधाकान्त नायक
जिला प्रतिनिधि – सरोज कुमार बेरा
राज्य प्रतिनिधि – गुरुचरण मुण्डा। कार्यक्रम काफी शानदार एवं भव्य कार्यक्रम में प्रमुख रूप से कमलेश कुमार, नव गिरी, तापस करण अरविंद दीक्षित, सुधांशु शेखर बेरा, राजेश मिश्रा, मधुसूदन, जगदीश महतो, रंजीत घोष, राधाकांत नायक, अजय मल्होत्रा, दिलीप बेरा, रन्टु दास चंद्रशेखर दलाई, सुनील कुमार बेरा, भुरका बयार बेसरा, माधिया सोरेन, सरोज कुमार लेंका आदि सैकड़ों शिक्षक उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन श्री मधुसूदन तथा धन्यवाद ज्ञापन जिला अध्यक्ष श्री श्याम नंदन सिंह ने किया।

Must Read

Related Articles

Floating Button Get News On WhatsApp
Don`t copy text!