हांगझोउ: 19वें एशियन गेम्स के नौवें दिन भारतीय खिलाड़ियों का दमदार प्रदर्शन जारी है. चीन के हांगझोउ में सोमवार को तेजस्विन शंकर ने मेंस 400 मीटर रेस में 14वां गोल्ड मेडल दिलाया. वे 49.67 सेकेंड का समय निकाल कर पहले स्थान पर रहे.इस गोल्ड के साथ भारत के कुल मेडल्स की संख्या 61 मेडल जीत चुका है. नौवें दिन 8 मेडल मिले. इनमें से 5 एथलीट्स ने जीते हैं.दिन की शुरुआत स्केटिंग के मेडल के साथ हुई. उसके बाद दोपहर होते-होते टेबल टेनिस के विमेंस डबल्स इवेंट में आया. फिर शाम में एथलेटिक्स के मुकाबले शुरू हुए.भारत टैली में चौथे नंबर पर है.(नीचे भी पढ़े)
हाकी में भारतीय मेंस टीम ने सेमीफाइनल में जगह बना ली है. टीम ने अपने ग्रुप का आखिरी मुकाबला बांग्लादेश के खिलाफ खेला और 12-0 से एकतरफा जीत हासिल की. भारत के लिए हरमनप्रीत सिंह और मनप्रीत सिंह ने 3-3 गोल दागे. वहीं, अभिषेक ने दो गोल किए. अमित रोहिदास, ललित उपाध्याय, निलाकांता शर्मा और गुरजंत सिंह ने 1-1 गोल स्कोर किया.भारतीय मेंस हॉकी टीम एशियाड में अजेय है. टीम ने ग्रुप के सभी मुकाबले जीते.