15 दिनों में हाथी ने दो ग्रामीणों को मार डाला, डीएफओ से मिले डॉ गोस्वामी, हाथियों के भय ग्रामीणों को निजात दिलाने की मांग

राशिफल

डीएफओ से मिल कर बात करते डॉ दिनेशानंद गोस्वामी

चाकुलिया : भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष डॉ दिनेशानंद गोस्वामी ने पूर्वी सिंहभूम के डीएफओ अभिषेक कुमार से उनके जमशेदपुर स्थित कार्यालय में मुलाकात की. डॉ गोस्वामी ने उनसे वन विभाग द्वारा चाकुलिया एवं बहरागोड़ा क्षेत्र में भटके हुए हाथियों के झुंड को घने जंगल की ओर ले जाने का आग्रह किया. उन्होंने कहा कि विगत 15 दिनों में हाथियों ने चाकुलिया तथा बहरागोड़ा प्रखंडों के दो लोगों की जान ले ली है. प्रतिदिन हाथियों द्वारा धान की फसल को पैरो तले रौंदा जा रहा है. हाथियों के भय से गांव के लोग दहशत में रात गुजार रहे हैं. अभी भी 40 हाथी चाकुलिया एवं बहरागोड़ा के जंगलों में हैं. शाम होते ही लोगों का घर से बाहर निकलना मुश्किल हो गया है. डॉ गोस्वामी ने डीएफ ओ से जंगल के निकटवर्ती गांवों के लोगों को हाथियों को भगाने के लिए टार्च की व्यवस्था करवाने का आग्रह किया है. उन्होंने कहा कि वनोत्पाद तथा साल के पत्तों से अनेक गरीब लोगों की रोजी-रोटी चलती है. वन विभाग के अधिकारी उन गरीब लोगों के साथ संवेदनशील बर्ताव करें.

Must Read

Related Articles

Don`t copy text!