saraikela-Panchayat-Election-चांडिल अनुमंडल में 73.8 फीसदी मतदान, बूथ संख्या 76 व 77 पर फिर से मतदान कराने की अनुशंसा

राशिफल

सरायकेला: सरायकेला- खरसावां जिला के चांडिल अनुमंडल क्षेत्र के 4 प्रखंडों में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के पहले चरण का मतदान शांतिपूर्वक तरीके से संपन्न हो गया. जिले में मतदान का प्रतिशत लगभग 73.8 फ़ीसदी रहा. पहले चरण में इचागढ़ प्रखंड में 78.1%, कुकड़ू प्रखंड में 72.3%, नीमडीह प्रखंड में 74.9%, और चांडिल प्रखंड में 70.7% मतदान हुआ. चांडिल प्रखंड के 2 बूथ, बूथ संख्या 76 और 77 में पंचायत समिति सदस्य के लिए प्राप्त मत पत्र दुमका जिले का होने के कारण उपायुक्त ने चुनाव आयोग से पुनर्मतदान करने हेतु अनुशंसा करने की बात कही है. शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष चुनाव संपन्न होने पर उपायुक्त ने सभी मतदान कर्मी एवं मतदाताओं के प्रति आभार प्रकट किया, और कहा अगले 3 चरणों के चुनाव में भी इसी तरह की शांति बनी रहेगी. उपायुक्त ने बताया कि सभी बूथों पर गए मतदान कर्मी सुरक्षित क्लस्टर तक पहुंच चुके हैं. कहीं से भी कोई अप्रिय घटना की सूचना नहीं है.

spot_img

Must Read

Related Articles

Don`t copy text!