खबरमारवाड़ी समाज के नाम पूर्वी सिंहभूम जिला अग्रवाल सम्मेलन के अध्यक्ष संतोष...
spot_img

मारवाड़ी समाज के नाम पूर्वी सिंहभूम जिला अग्रवाल सम्मेलन के अध्यक्ष संतोष अग्रवाल ने लिखा पत्र, कहा-टांग खींचने व विरोध की प्रवृति छोड़ें अन्यथा भावी पीढ़ी माफ नहीं करेगी

राशिफल

संतोष अग्रवाल.

जमशेदपुर : पूर्वी सिंहभूम जिला अग्रवाल सम्मेलन के अध्यक्ष संतोष अग्रवाल ने मारवाड़ी समाज के नाम एक खुला पत्र लिखा है, जिसकी प्रति व्हाट्सएप के माध्यम से ‘शार्प भारत’ को उपलब्ध करायी है. पत्र के माध्यम से उन्होंने यह कहने का प्रयास किया है कि सिर्फ बड़े-बड़े कार्यक्रमों व बड़ी-बड़ी बातें करने से कुछ नहीं होनेवाला, बल्कि कुछ करके दिखाना होगा. उन्होंने समाज के लोगों से टांग खींचने व विरोध करने की प्रवृति छोड़ने की अपील करते हुए कहा है कि ऐसा नहीं किया, तो भावी पीढ़ी कभी माफ नहीं करेगी. प्रस्तुत है श्री अग्रवाल द्वारा लिखा गया पत्र :-

आदरणीय बन्धुगण,
विगत कुछ दिनो से मै देख रहा हू कि हम अपने समाज की बुराइयों और कमियों पर चर्चा करते आ रहे हैं। लेकिन इनको कैसे खत्म किया जाए इस पर हमने कभी भी गम्भीरता से विचार-विमर्श नहीं किया। मै विगत 40 वर्षों से अपने समाज के लिए काम करते आ रहा हूं। हम लोग सिर्फ बड़ी-बड़ी बातें करते हैं। हमलोग समाज द्वारा आयोजित कार्यक्रमों मे शादी-ब्याह के लिए अपना भवन और स्कूल बनाने की बात करते हैं, लेकिन हम नही बना सके। जबकि साकची मे अपने समाज के बच्चों ने भव्य मंदिर एवम भवन बनाकर दिखा दिया। इसी तरह जुगसलाई, बिषटुपुर, मानगो, सोनारी आदि जगहों पर भी अपने मारवाड़ी समाज के बन्धुओ ने भवन बनाकर दिखा दिया। आज हमारी एकता होती तो राजस्थान विधा मंदिर स्कूल, साकची अपने समाज के हाथों से नही निकलता। आइये, हम समस्त बन्धुगण मिलकर अपने सभी मतभेदों को भुलाकर कर एक मजबूत मारवाड़ी समाज के निर्माण का संकल्प लें। एक दूसरे के पैर खींचना और विरोध करना बन्द करें, नहीं तो अपने समाज की आने वाली पीढ़ी हमें कभी माफ नहीं करेगी। मैंने अपने मन की बात लिखी है कोई गलती हो तो क्षमा कीजियेगा

सन्तोष अग्रवाल, अध्यक्ष, पूर्वी सिंहभूम जिला अग्रवाल सम्मेलन।

Must Read

Related Articles

Floating Button Get News On WhatsApp
Don`t copy text!

Discover more from Sharp Bharat

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading