आम आदमी पार्टी के शंभू चौधरी ने कदमा में खोला कार्यालय, आप के नेताओं ने किया डॉ अजय कुमार का अभिनंदन

राशिफल

जमशेदपुर : आम आदमी पार्टी (आप) के जमशेदपुर पश्चिम के प्रत्याशी शंभू चौधरी ने कदमा थाना क्षेत्र स्थित शास्त्रीनगर में पार्टी कार्यालय का उदघाटन किया. आप के नगर अध्यक्ष शम्भु चौधरी ने इसका फीता काटकर उदघाटन किया. इस मौके पर श्री चौधरी ने कहा कि यह पार्टी का छठा कार्यालय है. इस कार्यालय से कदमा क्षेत्र की जनता का काम आसानी से हो सकेगा और पार्टी पूरे क्षेत्र में 10 कार्यालय खोलेगी, जिससे जनता का काम आसान हो जाएगा. इस मौके पर मुख्य रूप से मानगो मंडल अध्यक्ष जावेद अंसारी, इमरान, एसके इजाज, शेख फिजा, नौशाद खान, जुनेद, हनान, फर्द जहाँ, बेबी, शालिम, नूर खान, इब्राहिम कादरी, इकबाल खान, हरेन्द्र सिंह, पप्पू शर्मा, शनि दीपक तिवारी, मुकेश एवं अन्य लोग मौजूद थे.

दूसरी ओर, आम आदमी पार्टी में शामिल होने पर डॉ अजय कुमार का नयी दिल्ली में जमशेदपुर के नेताओं ने स्वागत किया. नयी दिल्ली स्थित मुख्यमंत्री आवास में गुरुवार को उनका अभिनंदन किया गया. इस मौके में झारखंड प्रभारी दुर्गेश पाठक के साथ जमशेदपुर का युवा नेता मनीष झा, प्रदेश सयुंक सचिव रइश अफरीदी उपस्थित थे.

Must Read

Related Articles

Don`t copy text!