जमशेदपुर: जमशेदपुर में दो अलग अलग मामलों में दो थाना क्षेत्रों से नाबालिग को बहला फुसला कर भगा ले जाने का मामला सामने आया है. पहली घटना गोबिंदपुर थाना इलाके की है. यहां परसुडीह सोपोडेरा मिडिल स्कूल निवासी व वर्तमान में गोबिंदपुर भोलाबागान क्रॉस रोड नंबर 14 निवासी एक भुक्तभोगी ने अपनी नाबालिग बेटी को शादी की नियत से बहला फुसला कर ले जाने की प्राथमिकी दर्ज कराई है. नाबालिग 20 अप्रैल से ही गायब है, लेकिन बुधवार को थाना मामला पहुंचा. मामले में नाबालिग के पिता ने शक के आधार पर गोबिंदपुर के ही राहुल कुमार को नामजद आरोपी बनाया है. मामला सामने आने पर पुलिस हरकत में आई और नाबालिग को बरामद करने की पहल शुरू की. जांच के क्रम में राहुल के मामले में संलिप्त होने के प्रमाण पुलिस को हाथ नहीं लगे हैं.(नीचे भी पढे)
पुलिस मामले के करीब पहुंच चुकी है. पुलिस को उम्मीद है की जल्द मामले का खुलासा कर नाबालिग को बरामद कर लिया जायेगा. वहीं दूसरे मामले में डिमना रोड गडरुबासा नियर नरभेराम शो रुम के पास रहने वाले की नाबालिग बेटी अपने स्कूल से गत 28 अप्रैल से ही लापता है. वह गोलमुरी इलाके में स्थित नेताजी सुभाष चंद्र बोस आवासीय विद्यालय का छात्र है. उसे रिमांड होम से लाकर आवासीय विद्यालय में दाखिला कराया गया था. पुलिस के अनुसार बच्चे की दिमागी संतुलन ठीक नहीं है. संभवत: उसे कोई बहला फुसला कर ले गया हो. हर पहलू पर पुलिस जांच कर रही है. इस मामले में अज्ञात पर मामला दर्ज किया गया है.