कोल्हान का सबसे बड़ा सरकारी कॉलेज जमशेदपुर को-ऑपरेटिव कॉलेज है. जहां न केवल जमशेदपुर बल्कि झारखंड और बंगाल के दूसरे शहरों के भी छात्र पढ़ने आते हैं. इस कॉलेज में सुरक्षा की अगर हम बात करें तो वह नाकाफी है. पूरा कॉलेज चारों तरफ से असुरक्षित है साथ ही कॉलेज में सीटों की संख्या कम है. जिससे हजारों छात्र नामांकन से हर साल वंचित रह रहे हैं. इधर इन 2 मांगों को लेकर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद लगातार कई दिनों से आंदोलन कर रही है. हालांकि जमशेदपुर प्रवास के दौरान अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के सदस्यों ने राज्य के खाद्य आपूर्ति मंत्री सह जमशेदपुर पश्चिम के विधायक सरयू राय से मुलाकात कर कॉलेज में दोनों सुविधाएं बहाल कराए जाने की गुहार लगाई. जहां मंत्री से मिलने के बाद छात्रों ने बताया कि उनकी दोनों मांगों पर मंत्री ने त्वरित कार्रवाई करते हुए संज्ञान लिया और संबंधित अधिकारियों से बात की है. सदस्यों ने जल्द ही दोनों मांग पूरा होने की उम्मीद जताई.