west- singhbhum-कोविड-19 के नियमों का पालन नहीं करने वालों के खिलाफ होगी कार्रवाई: एसपी

राशिफल

चाईबासा: पश्चिमी सिंहभूम के पुलिस अधीक्षक अजय लिंडा ने जिला वासियों से कहा कि वैश्विक महामारी कोविड-19 के रोकथाम एवं जिला वासियों को इस महामारी से बचाए रखने के लिए पुलिस प्रशासन प्रयासरत है. एवं विभिन्न माध्यमों से जिले वासियों को अपील करने के साथ-साथ जागरूक कर रही है. उन्होंने कहा कि कोविड-19 महामारी से निजात पाने हेतु नियमों का सही ढंग से करें. आवश्यक कार्य होने पर ही घर से बाहर निकले एवं घर से निकलते समय फेस मास्क का प्रयोग अवश्य करें अथवा उपलब्धता के अनुसार रुमाल,गमछे या दुपट्टा इत्यादि से अपने नाक व मुंह को अच्छी तरह से ढक कर रखें. नियमित अंतराल पर अथवा बाजार से घर जाने पर हैंडवाश,साबुन से अच्छी तरह अपने हाथ को 20 सेकंड तक धोए साथ ही अल्कोहल युक्त हैंड सैनिटाइजर का प्रयोग करें.

व्यापारी वर्ग से अपील करते हुए कहा कि बाजार में खरीदारी करने आए लोगों को जागरूक करें एवं सामान की बिक्री करते समय सेसोशल डिस्टेंसिंग के नियमों अर्थात एक दूसरे से कम से कम 1 मीटर की दूरी बनाकर रखें. एवं खुद मास्क पहनते हुए दूसरे को भी मास्क पहनने के लिए प्रेरित करें. साथ ही व्यापारी वर्ग अपने दुकान में निश्चित रूप से सैनिटाइजर अवश्य रखें. उन्होंने कहा कि प्राय: देखा जाता है कि लोग मास्क रहने पर भी उसका उपयोग सही ढंग से नहीं करते हैं मुंह एवं नाक खुले छोड़ कर मास्क को गले में टांग कर भ्रमण करते हैं जो काफी गैर जिम्मेदाराना है. इस तरह से नियमों का अनुपालन नहीं करने एवं सोशल डिस्टेंसिंग का अनुपालन नहीं करने की स्थिति में पुलिस प्रशासन द्वारा दंडात्मक शुल्क वसूलने की कार्रवाई की जाएगी.

[metaslider id=15963 cssclass=””]

Must Read

Related Articles

Don`t copy text!