खबरadityapur-child-suspected-death-आदित्यपुर के सालबगान बस्ती में 6 वर्षीय मासूम की संदिग्ध परिस्थिति में...
spot_img

adityapur-child-suspected-death-आदित्यपुर के सालबगान बस्ती में 6 वर्षीय मासूम की संदिग्ध परिस्थिति में मौत, परिजन जता रहे जादू-टोना की आशंका, बस्ती में छाया मातम

राशिफल

आदित्यपुर : सरायकेला-खरसावां जिले के आदित्यपुर थाना अंतर्गत हातिल फर्नीचर के पास स्थित सालबगान बस्ती में छह वर्षीय मासूम गौरव लोहार की बुधवार की शाम संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गई. इस घटना से देखते ही देखते पूरी बस्ती में मातम छा गया. बच्चे के परिजनों घटना के पीछे जादू-टोना की आशंका जता रहे हैं. घटना को लेकर बस्ती वासियों ने बताया कि बच्चा शाम पांच बजे तक पूरी तरह से ठीक था. उसके बाद एकाएक उसकी तबीयत बिगड़ गई. उसे बस्तीवासी आदित्यपुर के ही सहाय नर्सिंग होम लेकर गए. हालांकि, वहां आईसीयू की व्यवस्था नहीं थी. इस कारण उसे शिवा नर्सिंग होम लाया गया. वहां के चिकित्सकों ने गौरव की हालत को देखते हुए तत्काल टीएमएच ले जाने को कहा. बच्चे को आनन-फानन में टीएमएच ले जाया गया, लेकिन वह बच नहीं सका. चिकित्सकों ने जांच के बाद उसे बच्चे को मृत घोषित कर दिया. बच्चे के पिता मिथुन लोहार कॉन्वाई चालक है, जबकि उसकी मां घरों में झाड़ू-पोछा लगाने का काम करती है. घटना के दौरान दोनों ही घर पर मौजूद नहीं थे. मृतक की दो बहने हैं. एक उससे बड़ी और एक छोटी बहन है. इस घटना के बाद बच्चे की मां का रो-रोकर बुरा हाल है. इधर घटना की सूचना मिलने पर आदित्यपुर थाना पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गई है. आगे मामले की पुलिस जांच जारी है.

Must Read

Related Articles

Floating Button Get News On WhatsApp
Don`t copy text!