आदित्यपुर : आज कांग्रेसी नेता अमरेंद्र मिश्रा की 15वीं पुण्यतिथि है. इस मौके पर सरायकेला- खरसावां जिला के आदित्यपुर कॉलोनी स्थित उनके आवास के समीप स्वर्गीय मिश्रा के प्रतिमा पर इंटक के प्रदेश अध्यक्ष राकेश्वर पांडेय ने श्रद्धा सुमन अर्पित कर उनकी आत्मा की शांति की कामना की. इस मौके पर कांग्रेस और इंटक के कई नेता एवं कार्यकर्ता मौजूद रहे. वहीं इस दौरान कई कामगारों को इंटक की सदस्यता भी दिलाई गई. उधर लगातार बढ़ती महंगाई और पेट्रोलियम पदार्थों में बढ़ोतरी को लेकर जमशेदपुर सांसद द्वारा दिए गए बयान पर इंटक नेता राकेश्वर पांडेय ने कटाक्ष करते हुए कहा, कि दुनिया देश का नेतृत्व नहीं कर सकता. अगर दुनिया देश का नेतृत्व करे तो देश के नेताओं को सत्ता पर रहने का कोई अधिकार नहीं. आपको बता दें, कि पिछले दिनों जमशेदपुर सांसद विद्युत वरण महतो ने वैश्विक महंगाई के कारण देश में महंगाई बढ़ने की बात कही थी. वहीं मजदूर नेता राकेश्वर पांडेय ने लोकतांत्रिक तरीके से केंद्र सरकार की नीतियों का विरोध करते रहने की बात कही. इस दौरान जमशेदपुर कांग्रेस के पूर्व जिला अध्यक्ष रवींद्र झा उर्फ नट्टू झा, सरायकेला- खरसावां जिला कांग्रेस अध्यक्ष छोटराय किस्कू, स्वर्गीय अमरेंद्र मिश्रा के परिजन सहित कई कांग्रेसी नेता और इंटक के कार्यकर्ता मौजूद रहे.
Aditaypur : कांग्रेसी नेता स्व अमरेंद्र मिश्रा की 15वीं पुण्यतिथि मनी, इंटक के प्रदेश अध्यक्ष राकेश्वर पांडेय समेत कांग्रेसियों ने दी श्रद्धांजलि
[metaslider id=15963 cssclass=””]