

आदित्यपुर : सरायकेला जिले के आदित्यपुर थाना अंतर्गत अटल पार्क के समीप एकबार फिर से एक महिला राहजनी की शिकार हुई है. आपको बता दें कि माह पूर्व इसी स्थान पर ऑटो सवार महिला को किडनैप करने का प्रयास किया गया था. जहां महिला ने ऑटो से कूद कर अपनी जान बचाई थी. अभी तक पुलिस उस मामले का खुलासा भी नहीं कर सकी है, कि एक और घटना ने आदित्यपुर पुलिस की कार्यशैली को फिर से सवालों के घेरे में खड़ा कर दिया है. घटना के संबंध में बताया जाता है कि कल्याणी देवी नामक एक महिला पैदल ही अपने बच्चे को स्कूल छोड़कर घर लौट रही थी कि इसी बीच एक युवक अचानक से वहां आ धमका और महिला का पर्स छीन कर मौके से फरार हो गया महिला चीखती चिल्लाती रही लेकिन उसकी मदद के लिए कोई सामने नहीं आया बताया जाता है कि युवक नीले रंग का शर्ट पहना हुआ था महिला के पर्स में मोबाइल और कुछ जरूरी कागजात रखे हुए थे रोती- पिटती महिला आदित्यपुर थाना पहुंची, और अपनी शिकायत दर्ज कराई. फिलहाल पुलिस मामला दर्ज कर छानबीन में जुट गई है. कुल मिलाकर आदित्यपुर थाना क्षेत्र में पिछले एक महीने के भीतर रहजनी और महिला के साथ अपराध की घटनाओं में बढ़ोतरी हुई है. इसमें दो मामले ऑटो में सवार महिला और कपड़ा कारोबारी से छिनतई का है, जबकि एक मामला राह चलती महिला से छिनतई का है. वैसे आदित्यपुर में जितने भी सरकारी सीसीटीवी फुटेज हैं सब के सब खराब पड़े हैं.
