Advertisement

आदित्यपुर : आम आदमी पार्टी ने केंद्र सरकार पर दिल्ली में चुनी गई सरकार के अधिकारों का हनन करने का आरोप लगाते हुए रविवार को सरायकेला- खरसावां जिला के आदित्यपुर स्थित आकाशवाणी चौक पर केंद्र सरकार का शव यात्रा निकाल विरोध-प्रदर्शन किया. साथ ही देश में लगातार बढ़ती महंगाई और बेरोजगारी को लेकर आम आदमी पार्टी ने केंद्र सरकार के खिलाफ कड़ी आपत्ति जताई. इस संबंध में आप नेता प्रेम कुमार ने बताया, कि जिस तरह केंद्र सरकार दिल्ली में चुनी हुई सरकार के अधिकारों का हनन करने में जुटी हुई है, उससे लोगों में नाराजगी है. अगर केंद्र सरकार अपने नीतियों में सुधार नहीं करती है, तो आम आदमी पार्टी देशव्यापी आंदोलन छोड़ेगी. जिसकी सारी जिम्मेदारी केंद्र सरकार की होगी.
Advertisement
Advertisement
Advertisement