Adityapur accident- आदित्यपुर में खड़े ट्रेलर में दूसरे ट्रेलर ने मारी टक्कर, ट्रेलर क्षतिग्रस्त

राशिफल

आदित्यपुर : सरायकेला -खरसावां के आदित्यपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत गम्हरिया दुर्गा पूजा मैदान के पास बीते देर रात सड़क किनारे ब्रेकडाउन होने से एक ट्रेलर को अनियंत्रित दूसरे ट्रेलर ने टक्कर मार दी. जिसमे पीछे से टक्कर मारने वाले ट्रेलर का अगला भाग क्षतिग्रस्त हो गया. घटना में गनीमत रही कि चालक बाल-बाल बच गया. बताया जाता है कि बीते देर रात तकरीबन 3:30 बजे गम्हरिया दुर्गा पूजा मैदान के सामने टाटा- कांड्रा सड़क पर ट्रेलर( संख्या एनएल02क्यू6644 ) तेज गति में था. इस बीच पहले से सड़क पर एक अन्य ट्रेलर ब्रेकडाउन होकर खड़ा था. जिसमें पीछे से आ रहे ट्रेलर ने टक्कर मारी. घटना के बाद बुधवार सुबह हाइड्रा मंगा कर दुर्घटनाग्रस्त ट्रेलर को सड़क किनारे से हटाया गया. इस बीच कुछ देर के लिए सड़क पर आवागमन बाधित रहा.

Must Read

Related Articles

Don`t copy text!